scorecardresearch
 

अनुष्का शर्मा ने कहा- कैटफाइट जैसी चीजों के लिए मेरे पास समय नहीं

अनुष्का शर्मा को फिल्मों में काम करते हुए 10 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. इंडस्ट्री में उनकी सभी से अच्छी दोस्ती है. अनुष्का ने हालिया इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड की मशहूर कैटफाइटिंग के बारे में बातें कीं.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा (इंडिया टुडे)
अनुष्का शर्मा (इंडिया टुडे)

Advertisement

अनुष्का शर्मा को बॉलीवुड में काम करते हुए 10 साल से ज्यादा का समय हो गया है. इस दौरान वे अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में खास जगह बनाने में सफल रही हैं. साल 2008 में अनुष्का ने रब ने बना दी जोड़ी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. अपनी पहली ही फिल्म में वे सुपरस्टार शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थीं.

इसके बाद से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काफी वक्त बिता लिया है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे क्रिकेट स्टार विराट कोहली संग शादी रचा चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड में होने वाली कैटफाइट्स के बारे में बातें की.

हमेशा से ऐसी मान्यता रही है कि इंडस्ट्री में दो अभिनेत्रियां कभी एक दूसरे की दोस्त नहीं हो सकतीं. किसी ना किसी वजह से लड़ाई का माहौल जरूर बनता है. ऐसे सवाल पर अनुष्का ने कहा- ऐसी कहानियां आनी शुरू हो जाती हैं और सभी के लिए ये काफी सरप्राइजिंग होता है. सिर्फ मीडिया की वजह से ये सारी बातें लोगों के बीच फैलती हैं. मीडिया ही इस बारे में बातें करती है. लोगों को ऐसा लगता है कि अभिनेत्रियां ज्यादा प्रोफेशनल नहीं होती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Days like these ❤️🥰

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

View this post on Instagram

Love is beyond and above everything. The only thing that's real . It's all encompassing and beyond the reach of the mind . Happy Valentine's day to all ❤️

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

अनुष्का ने कहा, हमारे पास करने के लिए कई सारा काम होता है. हम लोग अपनी पर्सनल लाइफ और करियर में काफी बिजी रहते हैं. ऐसी बकवास चीजें करने का हम लोगों के पास समय नहीं होता है. हम लोग फिजूल के नहीं हैं. एक परिपक्व नागरिक की तरह हमारे पास कई सारी जिम्मेदारियां निभाने का दायित्व होता है.

फिल्मों की बात करें तो अनुष्का साल 2018 में जीरो फिल्म में नजर आईं. फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ भी थे. साल 2018 में ही वे सुई धागा, परी और संजू फिल्म में नजर आईं थीं.

बता दें कि शाहरुख के साथ अनुष्का ने कई सारी फिल्मों में काम किया है. 2008 में रब ने बना दी जोड़ी के बाद साल 2012 में दोनों जब तक है जान में नजर आए थे. साल 2017 में दोनों, जब हैरी मेट सेजल में नजर आए. साल 2018 के अंत में फिल्म जीरो में दोनों की जोड़ी साथ देखने को मिली. फिल्म में अनुष्का एक संवेदनशील रोल में नजर आए.

Advertisement
Advertisement