दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर को लेकर सियासी नेताओं के साथ बॉलीवुड सितारे प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन के बाद अब इस पूरे मामले पर अनुष्का शर्मा ने अपनी राय दी.
अनुष्का ने कहा कि मुझे बोलने की जरूरत ही नहीं है ये वाकई गलत है. इस पूर मसले पर जो मेरी राय है वो मैं पब्लिक डोमेन में नहीं बोलना चाहती.
आपको बता दें कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से जब गुरमेहर कौर पर सवाल पूछा गया तो अमिताभ ने कहा, 'जो मैं सोचता हूं, वो मेरे निजी विचार हैं, आपको बता दूंगा तो सार्वजनिक हो जाएगा. धन्यवाद.'
What I feel about this is my personal view, if I tell it to you it will become public: Actor Amitabh Bachchan on #GurmeharKaur pic.twitter.com/DgJbfzoYbH
— ANI (@ANI_news) March 1, 2017
बता दें कि गुरमेहर के मसले पर गीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट कर खिलाड़ियों को कम पढ़ा लिखा बता दिया था. उनके इस ट्वीट पर पहलवान योगेश्वर दत्त समेत कई दिग्गजों ने पलटवार किया था.
इस बीच अमिताभ बच्चन ने कहा है कि यदि कोई ट्विटर और फेसबुक पर है तो उसे ट्रोल के लिए तैयार रहना चाहिए. साथ ही बिग बी ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर आपको अपशब्दों के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा, मैं इसका आनंद उठाता हूं.
इसके साथ ही सेंसर बोर्ड के फिल्मों में लगने वाले कट को लेकर अनुष्का ने कहा कि मैंने भी फिल्म 'एनएच10' में ऐसा फेस किया है. ये बिलकुल अच्छा नहीं लगता कि आपको अपनी फिल्म का कुछ हिस्सा काटना पड़ता है जो कि आप उसे दिखाना चाहते हैं.
इस मामले पर दिलजीत दोसांझ ने कहा कि सेंसर बोर्ड भी एक संस्था है जिसे इस काम के लिए रखा गया है, तो अच्छे लोग बैठ के ही फैसला लेते होंगे.