scorecardresearch
 

अनुष्का शर्मा ने शेयर किए अपने तीनों लोक के 'अवतार', वायरल हुआ मीम

अनुष्का ने एक और मीम शेयर किया है जिसमें अनुष्का के फिल्लौरी वाले लुक के आगे स्वर्ग लोक लिखा है. सुई धागा वाले लुक के आगे धरती लोक लिखा है और परी वाले अपने लुक के आगे पाताल लोक लिखा हुआ है.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

Advertisement

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स की पहली वेब सीरीज 'पाताल लोक' रिलीज हो गई है. सीरीज में कोई बहुत बड़ी स्टार कास्ट नहीं है लेकिन बावजूद इसके कहानी इतनी दमदार है कि ये तेजी से पॉपुलर हो गई है. अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस की इस पहली वेब सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है और कोई चीज पॉपुलर हो जाए लेकिन उस पर मीम्स ना बनें ऐसा तो सोशल मीडिया पर होता ही कहां है. तो पाताल लोक पर भी ढेरों मीम्स बन चुके हैं.

इनमें से कुछ मीम्स जो अनुष्का के फेवरेट हैं उन्हें एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. अनुष्का शर्मा ने एक मीम शेयर किया है जिसमें ऐ दिल है मुश्किल के उनके लुक के आगे स्वर्ग लोक लिखा हुआ है. इसके आगे फिल्म सुल्तान का उनका लुक है जिसके आगे धरती लोक लिखा हुआ है और आखिर में उनका एनएच10 का उनका लुक है जिसके आगे पाताल लोक लिखा हुआ है. ये मीम सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Hi this is a 'Lok(y)' reminder to tell that #PaatalLok is live, watch NOW. @primevideoin @officialcsfilms @kans26 #SudipSharma @manojmittra @saurabhma @prositroy @avinasharun24fps @jaideepahlawat @neerajkabi @gulpanag @swastikamukherjee13 @nowitsabhi

A post shared by ɐɯɹɐɥS ɐʞɥsnu∀ (@anushkasharma) on

इसके अगली स्लाइड में अनुष्का ने एक और मीम शेयर किया है जिसमें अनुष्का के फिल्लौरी वाले लुक के आगे स्वर्ग लोक लिखा है. सुई धागा वाले लुक के आगे धरती लोक लिखा है और परी वाले अपने लुक के आगे पाताल लोक लिखा हुआ है. अनुष्का शर्मा की इस पोस्ट को महज 2 घंटे में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. कमेंट में लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

PVR का फिल्म मेकर्स से निवेदन, 'थिएटरों के खुलने का करें इंतजार'

विराट को पसंद आई वेब सीरीज पाताल लोक, अनुष्का के लिए कही ये बात

अनुष्का ने रखी वर्चुअल पार्टी

दर्शकों द्वारा मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स की खुशी में प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा और पाताल लोक की टीम ने एक वर्चुअल पार्टी रखी. इसमें वेब सीरीज की सफलता का जश्न मनाया गया. अनुष्का ने पार्टी की झलक साझा करते हुए अपने सोशल मीडिया पर पार्टी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें वे टीम के साथ एंजॉय करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement