कुछ दिनों पहले तक 5 जनवरी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों के लिए बहुत स्पेशल था. दरअसल, इस दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का पहला मैच शुरू होने वाला था और फिल्म 'परी' का डिजिटल ट्रेलर भी रिलीज होने वाला था. हालांकि ट्रेलर 5 जनवरी को रिलीज हो नहीं पाया.
ट्रेलर रिलीज नहीं होने के पीछे का कारण 'पद्मावती' को बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का और प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा 5 जनवरी को ट्रेलर इसलिए रिलीज करना चाहते थे क्योंकि इस समय कोई फिल्म रिलीज नहीं होने वाली थी, लेकिन पद्मावती की रिलीज डेट कभी भी अनाउंस होने के आसार है, इसलिए दोनों ने ट्रेलर 5 जनवरी को रिलीज नहीं किया.
2018 की 16 फिल्में, हर एक को देखने के पीछे है बड़ी वजह
'पद्मावती' की टीम ने अभी तक रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है और 'परी' के मेकर्स ने यह फैसला लिया है कि 'पद्मावती' की रिलीज डेट सामने आने के बाद ही वो परी का ट्रेलर रिलीज करेंगे.