scorecardresearch
 

अनुष्का शर्मा भी गई थीं Oscars, क्या आपने नोटिस किया

प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बीच हमने अनुष्का शर्मा को मिस कर दिया. आखिर वह भी तो Oscars में गई थीं...

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

Advertisement

हम तो बिजी रह गए प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और सनी पवार को देखने में. उधर, अनुष्का शर्मा इस समारोह में शिरकत करके निकल भी गईं.

गुरमेहर विवाद पर अनुष्का ने दोहराए अमिताभ के शब्द

अब अनुष्का शर्मा ने खुद बताया है कि वह इस इवेंट पर मौजूद थीं. यही नहीं, उन्होंने कोशिश भी की कि बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड की कंट्रोवर्सी को अवॉइड किया जाए. लेकिन उनकी किसी ने सुनी ही नहीं! दरअसल वह हिंदी में बोल रही थीं और गलत अनाउंसमेंट को रोकने की उनकी कोशिश बेकार चली गई.

5 साल पुरानी ड्रेस पहनकर ऑस्कर 2017 में पहुंची दीपिका!

अब आप सोच रहे होंगे कि अनुष्का जब वहां थीं तो पता क्यों नहीं चला. तो जान लें कि अनुष्का दरअसल 'भूत' बनकर वहां पहुंची थीं. यह उन्होंने खुद ट्वीट करके बताया है -

Advertisement

वैसे अनुष्का ने इस तरह अपनी आने वाली फिल्म 'फिल्लौरी' की पब्लिसिटी की है. हैशटैग #ShashiWasThere के साथ उन्होंने अपने फैन्स को खुद के साथ जोड़ा.

Advertisement
Advertisement