scorecardresearch
 

रिपोर्टर का फोन उठाने के लिए अनुष्का शर्मा ने रोकी प्रेस कॉन्फ्रेंस

अनुष्‍का शर्मा इन दिनों 'फिल्लौरी' के प्रमोशन में लगी हैं. लेकिन हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी उनसे उम्मीद नहीं थी...

Advertisement
X
Anushka Sharma
Anushka Sharma

Advertisement

अनुष्का शर्मा की फिल्म 'फिल्लौरी' जल्द रिलीज होने वाली है. इसके अलावा, अनुष्का एक और वजह से चर्चा में हैं.

ये वजह है कि उनकी एक हरकत जिसकी उम्मीद किसी ने उनसे नहीं की थी. दरअसल, अनुष्का शर्मा जब 'फिल्लौरी' के लिए इंटरव्यू दे रही थीं, उसी दौरान एक रिपोर्टर का फोन बजा. उस फोन में 'मम्‍मा कॉलिंग' लिखा आ रहा था. फोन पर यह देखकर अनुष्का ने खुद ही फोन उठा लिया और बात भी की.

गुरमेहर पर अनुष्का ने दोहराए अमिताभ के शब्द

अनुष्‍का शर्मा और दिलजीत दोसांझ मुंबई में अपनी फिल्‍म 'फिल्लौरी' के लिए मीडिया से बातें कर रहे थे. इस दौरान मंच पर बैठे अनुष्‍का और दिलजीत के सामने कई चैनल्‍स के माइक और उनका इंटरव्‍यू रिकॉर्ड करने के लिए लिए फोन रखे हुए थे. अनुष्‍का इस दौरान एक सवाल का जवाब दे रही थीं कि तभी बीच में वहां रखा एक फोन बज गया.

Advertisement

सीक्रेट लंच डेट पर विराट-अनुष्का

उस पर मम्मी का नाम देखते ही अनुष्‍का ने फोन उठाया लिया और बात करने लगीं. अनुष्‍का ने इस रिपोर्टर की मम्‍मी से फोन पर कहा - आंटी, मैं अनुष्‍का बोल रही हूं, आपकी बेटी अभी मेरा इंटरव्‍यू ले रही है. इंटरव्‍यू के बाद वह आपको फोन करेगी.' इतनी बात कर के अनुष्‍का ने फोन रख दिया और रिपोर्टर को बोलीं- आंटी ने कहा है फोन वापस कर लेना.'

'फिल्लौरी' के लिए रैपर बनीं अनुष्का शर्मा

वाकई इस बात से अनुष्का ने सभी को चौंका दिया!

 

Advertisement
Advertisement