वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'सुई धागा: मेड इन इंडिया' के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में दोनों स्टार्स प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे थे. लेकिन यहां दर्शकों की भीड़ ने अनुष्का को देखकर जो रिएक्शन दिया उसे देखकर एक्ट्रेस शरमा गईं.
“Jee haan haan.. Sabko unse (@imVkohli) prem hai, Mujhe bhi hai... Sabko unki yaad aa rahi hai, mujhe bhi aa rahi hai...” @AnushkaSharma 💖 #Virushka pic.twitter.com/9RQnOgzarn
— 🌚 (@jugheadjasoos) September 2, 2018
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का, वरुण धवन के साथ जयपुर के एक कॉलेज में प्रमोशन के लिए आई थीं. यहां अनुष्का को देखकर दर्शकों की भीड़ कोहली के नारे लगाने लगी. दर्शकों की भीड़ में विराट कोहली का क्रेज देखकर आखिरकार अनुष्का को अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ी. फैंस को संभालने के लिए अनुष्का ने कहा, "जी हां, सबको उनसे (विराट कोहली) प्रेम है, सबको उनकी याद आ रही है. मुझे भी उनकी याद आ रही है. लेकिन अभी हम प्रमोशन के लिए आए हैं तो पहले वो काम करते हैं."
कैसे 20 मिनट में ममता बनी अनुष्का, सुई धागा मेकिंग वीडियो Viral
ममता-मौजी की कहानी है सुई धागा
बता दें सुई धागा की कहानी ममता और मौजी की है. ये कपल जिंदगी में ठोकर खाने के बाद खुद ही अपने सपनों को बुनता है. कड़ी मेहनत से नामुमकिन लगने वाले सपनों को पूरा करते हैं. वरुण, अनुष्का शर्मा की अदाकारी से सजी फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है. फिल्म में वरुण और अनुष्का पति-पत्नी बने हैं. मनीष शर्मा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म अनु मलिक के संगीत की धुनों से सजी है. फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग मध्य प्रदेश में हुई है.