भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर शानदार जीत दर्ज की. साथ ही ऐतिहासिक वनडे सीरीज भी जीती. देश भर में खुशी का माहौल है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी इंडियन टीम की इस विक्टोरी से काफी खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर विनिंग टीम की फोटो शेयर कर खुशी जाहिर की है और टीम को ढेर सारी बधाइयां भी दीं.
अनुष्का हमेशा ही टीम इंडिया को चीयर करती नजर आती हैं. उन्होंने टीम इंडिया की चीयर करती हुई फोटो शेयर की और लिखा- 'ये टूर कभी न भुलाने वाला एक शानदार टूर रहा. टीम की शानदार जीत का साक्षी बनकर काफी खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं. ढेर सारी बधाइयां.' इसके बाद उन्होंने अंत में दिल के साइन के साथ कैप्टन कूल विराट कोहली को टैग करते हुए लिखा, 'मैं तुम पर गर्व महसूस करती हूं.'
Zero: तो पत्नी अनुष्का शर्मा की तारीफ भी न करें Virat Kohli?
View this post on Instagram
कपल ने साल 2017 में शादी की थी. इसके बाद से ही दोनों एक दूसरे को इसी तरह मोटिवेट करते रहते हैं. पिछले महीने ही अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो रिलीज हुई थी. विराट ने इस मौके पर सोशल मीडिया के जरिए अनुष्का के अभिनय की तारीफ की थी. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने पर भी अनुष्का ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी थीं और स्पेशली विराट कोहली को टैग करना नहीं भूली थीं.
एक साल बाद इतनी बदल गई अनुष्का-विराट की जिंदगी, देखिए वीडियो
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें कि कपल अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वयस्तता के बावजूद एक टूसरे के लिए समय निकालते रहते हैं. अनुष्का अक्सर विराट को चियर करने मैदान पर नजर आती हैं. इससे अलग दोनों ने क्रिसमस और न्यू ईयर भी साथ में सेलिब्रेट किया. दोनों ने सोशल मीडिया पर साथ की फोटो भी शेयर की थी.