scorecardresearch
 

क्यों फिल्मों में एक्टिंग से दूर हैं अनुष्का शर्मा? सवालों पर पहली बार द‍िया जवाब

शाहरुख खान की जीरों में नजर आने के बाद अनुष्का शर्मा एक्ट्रेस के तौर पर पूरी तरह से फिल्मों से गायब नजर आ रही हैं. अनुष्का शर्मा इन द‍िनों किसी फिल्म की शूट‍िंग नहीं कर रही हैं और उनके अगले प्रोजेक्ट क्या हैं इसकी भी कोई खबर नहीं है.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा-व‍िराट कोहली  PHOTO: इंस्टाग्राम
अनुष्का शर्मा-व‍िराट कोहली PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

शाहरुख खान की जीरों में नजर आने के बाद अनुष्का शर्मा एक्ट्रेस के तौर पर पूरी तरह से फिल्मों से गायब नजर आ रही हैं. अनुष्का शर्मा इन द‍िनों किसी फिल्म की शूट‍िंग नहीं कर रही हैं और उनके अगले प्रोजेक्ट क्या हैं इसकी भी कोई खबर नहीं है. ऐसे में में ये सवाल उठ रहे हैं कि आख‍िर क्यों अनुष्का शर्मा ने एक्टिंग से दूरी बना रखी है. सवाल पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए अनुष्का शर्मा ने जवाब दिए हैं. 

ह‍िंदुस्तान टाइम्स को द‍िए इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा, "मैं बीते 3 सालों से फैशन में काम कर रही हूं. ये शेड्यूल काफी हेक्ट‍िक रहा है. इस बीच वहीं रोल किए हैं जो बहुत ज्यादा ड‍िमांड‍िंग लगे. एक साल में फिल्म परी, सुई धागा, जीरो करने के बाद ये आसान नहीं कि दूसरा काम शुरू कर दूं. मुझे लगता है कि बतौर एक्टर उस पोज‍िशन पर हूं जहां समय को फिल करने के लिए फिल्म नहीं करनी है."

Advertisement

अनुष्का ने कहा, "बतौर प्रोड्यूसर मेरे पास बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं. हम बहुत शानदार काम की प्लान‍िंग कर रहे हैं. मुझे बहुत खुशी है अब तक मैंने जो काम किया है."

View this post on Instagram

Happy happy happiessstt to the most amazing & charismatic actor I’ve had the pleasure of working with ! Hope you continue to dazzle and inspire us with your drive and passion for years to come💝💫 @iamsrk photo credit : @katrinakaif

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

View this post on Instagram

Sun soaked and stoked ☀️💞 #throwback

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

View this post on Instagram

Days like these ❤️🥰

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

अनुष्का शर्मा किस नए प्रोजेक्ट के साथ वापसी करेंगी इसका खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन अनुष्का शर्मा के इस ब्रेक को लेकर पहले प्रेग्नेंसी की चर्चा तेज थी. हालांकि इन खबरों पर अनुष्का ने ये साफ कर द‍िया था कि ऐसा कुछ नहीं है. अगर मैं प्रेग्नेंट होती हूं तो इसे छ‍िपाया नहीं जा सकता है. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक अनुष्का शर्मा ने पत‍ि व‍िराट कोहली संग वर्ल्ड टूर पर रहने की प्लान‍िंग की है.

Advertisement

इस वजह से अनुष्का ने किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत नहीं की है. अनुष्का शर्मा फिल्मी इवेंट्स या पार्टियों में कम ही नजर आती हैं. उन्हें ज्यादातर विराट कोहली के साथ हॉलिडे पर या क्रिकेट टूर्नामेंट में पति की हौसलाअफजाई करते हुए देखा जाता है.

Advertisement
Advertisement