विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आजकल न्यूयॉर्क में हॉलीडे मना रहे हैं. दोनों की कुछ तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. कहा जा रहा था कि अनुष्का वहां IIFA के लिए जा रही हैं और समय होने के कारण विराट को भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ टाइम बिताने का समय मिल गया.
लेकिन BollywoodLife की खबर की मानें तो अनुष्का वहां IIFA के लिए नहीं बल्कि संजय दत्त की बायोपिक की शूटिंग के लिए गई हैं. रणबीर कपूर भी जल्द ही फिल्म की टीम को न्ययॉर्क में जॉइन करेंगे.
दो महीने में BMC की ओर से मिली अनुष्का शर्मा को क्लीनचिट, क्या दिया स्टार होने का फायदा
कुछ समय पहले रणबीर ने कंफर्म किया था कि वो फिल्म में संजय दत्त के ड्रग्स की लत वाले दौर को भी जोड़ेंगे और जल्द ही वो न्यूयॉर्क में शूटिंग भी करेंगे.
अनुष्का संग अमेरिका में चिल कर रहे हैं विराट कोहली, शेयर की SELFIE
अनुष्का फिल्म में जर्नलिस्ट के रोल में हैं. जल्द ही विकी कौशल भी फिल्म के साथ जुड़ेंगे. विकी, संजय के करीबी दोस्त के रोल में दिखेंगे.
विराट और अनुष्का की बात करें तो उनकी हॉलीडे की तस्वीरें उनके फैंस सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. एक तस्वीर में दोनों सड़क पर नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तस्वीर में दोनों शॉपिंग करते दिख रहे हैं.
I seriously can't define the cuteness of this picture😍❤💕 #allaboutvirat #virushka #viratkohli