scorecardresearch
 

किस वजह से अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को नाम दिया 'राहुल'? पहली बार खुलासा

साल 2017 में अनुष्का शर्मा-व‍िराट कोहली की शादी यादगार शाद‍ियों में से एक है. इस शादी के पूरे इंतजाम को प्राइवेट रखा गया था, यही वजह थी कि शादी को देश में करने के बजाय व‍िरुष्का ने इटली में शादी की सभी रस्में को किया.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा-व‍िराट कोहली  PHOTO: इंस्टाग्राम
अनुष्का शर्मा-व‍िराट कोहली PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

साल 2017 में अनुष्का शर्मा-व‍िराट कोहली की शादी देश की यादगार शाद‍ियों में से एक थी. शादी के पूरे इंतजाम को प्राइवेट रखा गया था, यही वजह थी कि शादी के फंक्शन को इटली में रखा गया. शादी की तैयार‍ियां को सीक्रेट रखने के लिए खास इंतजाम किए गए थे. एक मैग्जीन से बातचीत में अनुष्का शर्मा ने कई दिलचस्प बातें बताई हैं. 

अनुष्का ने बताया, "शादी की तैयार‍ियों को हमने प्राइवेट रखा, किसी को इसकी खबर न हो, इसके ल‍िए कैटर‍िंग वालों से बातचीत के दौरान हम नकली नाम का यूज करते थे. जैसे- व‍िराट का नाम हमने 'राहुल' कर द‍िया था. पर‍िवार और करीबी दोस्तों, ड‍िजाइनर और स्टाइल‍िस्ट के अलावा शादी के बारे में किसी को जानकारी नहीं थी."

व‍िराट और मेरे ल‍िए शादी बहुत खास मौका था, ये हमारे ल‍िए सेलेब्रिटी शादी नहीं थी. शादी को पूरी तरह से फैमिली के साथ प्लान किया गया था. इसमें 42 लोग शामिल थे." अनुष्का ने बताया, "हमारे वेड‍िंग आउटफ‍िट ड‍िजाइनर सब्यासाची ने ड‍िजाइन किए थे. उन्होंने हमारी प्राइवेसी को पूरी तरह से बरकरार रखा."

Advertisement

View this post on Instagram

Can't believe it's been a year already because it feels like it happened just yesterday. Time has truly flown by. Happy anniversary to my best friend and my soulmate.Mine forever ❤ @anushkasharma

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

View this post on Instagram

Can't believe it's been a year already because it feels like it happened just yesterday. Time has truly flown by. Happy anniversary to my best friend and my soulmate.Mine forever ❤ @anushkasharma

A post shared by Virat Kohli Fan Page 💪👾👊 (@virat_anushka_team) on

View this post on Instagram

Just being able to walk around feels like the most joyous thing in the world. 😊♥️

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

बता दें व‍िराट कोहली और अनुष्का शर्मा साल 2013 में एक शैम्पू के एडशूट के दौरान करीब आए थे. तकरीबन चार सालों तक र‍िलेशन में रहले के बाद दोनों ने साल 2017 में शादी रचाई. शादी के बाद सेलेब्स ने मुंबई में बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए खास र‍िसेप्शन का आयोजन किया.

अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफ‍िस पर बुरी तरह फ्लॉप रही.

Advertisement
Advertisement