अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म 'NH 10' की शूटिंग ज्यादातर रियल लोकेशन्स पर की गई है, ऐसे ही एक लोकेशन पर शूटिंग के वक्त एक बड़ी दुर्घटना से अनुष्का ने सभी को बचाया.
फिल्म का एक सीन शूट किया जा रहा था उस वक्त तेज हवाओं के साथ धुल भरी आंधी चल रही थी लेकिन क्रू ने शूटिंग जारी रखने का फैसला किया. सीन कुछ ऐसा था की, अनुष्का को कैमरा की और दौड़ कर आना था. इस सीन के लिए खास तौर पर मून बॉक्स को एक क्रेन की सहायता से 150 फीट ऊपर लटकाया गया था.
जब अनुष्का ने शॉट शुरू किया तभी उन्होंने देखा की लाइट बॉक्स आंधी के चलते फट गया है और भीतर की लाइट्स झूल रही थी. लाइट्स का वजन तकरीबन 900 किलो था और यह क्रू के ऊपर खतरनाक तरीके से लटक रहा था. अनुष्का ने क्रू को इस बारे बताया, जिसके चलते बिना देरी किए पूरी जगह को खाली करा दिया गया.अगर अनुष्का की नजर लाइट बॉक्स पर ना जाती तो एक बड़ी दुर्घटना संभव थी.
क्राइम, थ्रिल पर बेस्ड फिल्म 'NH 10' इस साल 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है.