scorecardresearch
 

आर्मी अफसर की बेटी हूं, हर सैनिक की शहादत पर होता है गहरा दुख: अनुष्का

अनुष्का ने ट्वीट करते हुए लिखा, सेना के जवान की बेटी होने के चलते किसी भी सैनिक की शहादत बेहद पर्सनल लगती है और हमेशा बहुत ज्यादा दुख होता है.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

Advertisement

LAC पर चीन के साथ हुई झड़प में देश के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ भारत की ये झड़प हुई थी. सूत्रों ने दावा किया है कि इस झड़प में चीन के भी 43 सैनिक या तो हताहत हुए हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं. देश के वीर जवानों की शहादत के चलते देश में आक्रोश है और लोग काफी दुखी हैं. अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार जैसे सितारों ने भी शहीद जवानों की कुर्बानी को याद किया है. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी इस मामले में ट्वीट किया है.

अनुष्का ने ट्वीट करते हुए लिखा, सेना के जवान की बेटी होने के चलते किसी भी सैनिक की शहादत बेहद पर्सनल लगती है और इससे हमेशा बहुत ज्यादा दुख होता है. इन जवानों का बलिदान और इनके परिवारों का बलिदान हमेशा एक खालीपन छोड़ जाएगा. मैं शांति के लिए प्रार्थना करूंगी और इन शहीदों के बहादुर परिवार वालों को भगवान हिम्मत प्रदान करे, इसके लिए भी मैं प्रार्थना करूंगी.

Advertisement

पाताल लोक को मिले रिस्पॉन्स हैं खुश हैं अनुष्का

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन और अब अनलॉक 1 के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मुंबई के अपने घर में ही हैं. अनुष्का समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटीज औ पुराने फोटोज शेयर करती रहती हैं. इस बीच उनके प्रोडक्शन की वेब सीरीज आई थी पाताल लोक जिसकी खूब चर्चा हुई. इस वेबसीरीज को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. अनुष्का भी प्रोड्यूसर के तौर पर इस वेबसीरीज को मिले रिस्पॉन्स से काफी खुश नजर आई थीं. उन्होंने सीरीज के कलाकारों और इस सीरीज से जुड़े हर शख्स की काफी तारीफ भी की थी.

Advertisement
Advertisement