scorecardresearch
 

मन्नत में चुपके से पहुंचीं अनुष्का, क्या डर गए शाहरुख

अनुष्का शर्मा की फिल्म 'फिल्लौरी' 24 मार्च को रिलीज हो रही है और इससे पहले अनुष्का इस फिल्म के प्रमोशन के नए-नए तरीके अपना रही हैं. हाल ही में अनुष्का ने शाहरुख के घर मन्नत में पहुंच कर उन्हें अपने अंदाज से कुछ यूं चौंका दिया...

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फिल्म 24 मार्च को रिलीज हो रही है. अनुष्का फिल्म की रिलीज से पहले इसके प्रमोशन्स में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही हैं. हाल में वह शाहरुख खान के घर मन्नत में भी फिल्लौरी बनकर पहुंचीं तो शाहरुख भी उनके इस अंदाज से थोड़ा डर गए.

अनुष्का ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी. अनुष्का ने अपने ट्वीट में लिखा कि भूत हूं! अपनी सुपरपावर यूज करके मन्नत में घुस तो गई हूं! पता है वहां क्या हुआ?

अनुष्का ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी मन्नत में शाहरुख खान के साथ क्या हुआ उसका एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में शाहरुख अपने घर पर हो रही अजीब हरकतों के बारे में बता रहे हैं कि अचानक उन्हें एक आवाज सुनाई देती है. ये आवाज अनुष्का कि है जो अपनी फिल्म 'फिल्लौरी' के किरदार में उनसे बात करती हैं.

Advertisement

'फिल्लौरी' एक लव स्टोरी है, जिसमें अनुष्का शर्मा एक भूत के किरदार में नजर आ रही हैं. इस फिल्म में अभिनेता दलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा के अलावा मेहरीन कौर भी हैं. फिल्म में अनुष्का का भूत एक गोल्डन लहंगे में नजर आ रहा है. यह पंजाब की पारंपरिक ड्रेस है और अर्से बाद पर्दे पर यह नजर आ रही है. अंशाई लाल द्वारा डायरेक्ट हुई यह फिल्म 24 मार्च 2017 को रिलीज हो रही है.

सपनों का घर देखने पहुंचे विराट-अनुष्का

मन्नत में एंट्री करने के अलावा भी अनुष्का फिल्म के प्रमोशन्स की अजब-गजब स्ट्रैटजी से लोगों का ध्यान फिल्म की ओर खींच रही हैं. अनुष्का ने हाल में पर्सनलाइज्ड शूज पहने जिसपर अनुष्का के किरदार शशि का चेहरा बना हुआ है और बड़े शब्दों में फिल्लौरी भी लिखा हुआ है. अपने इंस्टा अकाउंट पर अनुष्का ने अपने जूतों की फोटोज शेयर की.

'फिल्लौरी' की शूटिंग खत्म, मुंबई लौटीं अनुष्का

#ShashiWasThere 😎

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

 

Advertisement
Advertisement