scorecardresearch
 

'सुल्तान' की शूटिंग के दौरान अनुष्का ने शेयर की ये तस्वीर

फिल्म 'सुल्तान' में सलमान खान के साथ अनुष्का शर्मा नजर आएंगी. सलमान के बाद अब अनुष्का भी फिल्म की शूटिंग में जुट गई हैं.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

Advertisement

डायरेक्टर अली अब्बास जफर की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' लंबे समय से सलमान खान के फैन्स के बीच चर्चा में है. लेकिन इस फिल्म की लीडिंग एक्ट्रेस को लेकर कोई पुख्ता खबर सामने नहीं आई थी.

जाहिर है कि फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी रेस्लिंग को ध्यान में रखते हुए एक रफ एंड टफ चेहरे की तलाश में थे. आखिरकार वो तलाश अनुष्का शर्मा पर आकर पूरी हो चुकी है.

जी हां, अनुष्का इस फिल्म की लीडिंग लेडी के तौर पर फाइनल हो चुकी हैं. इस बात की पुष्टि करते हुए अनुष्का ने अपने मेकअप रूम से एक फोटो ट्विटर पर शेयर की और उसके साथ लिखा, 'नई शुरुआत, नया सफर. #सुलतानशूट के पहले दिन के लिए तैयार.'

New beginnings . New start . New journey .. First day of shoot for #Sultan . Here we go ! 👊🏼😊

A photo posted by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

Advertisement

फैन्स बेकरार हैं यह देखने के लिए कि अनुष्का का इस फिल्म में लुक कैसा होगा और वो कितनी खूबसूरती से सलमान खान को कॉम्प्लीमेंट करेंगी. इससे पहले डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने फिल्म के सेट से सलमान की एक फोटो शेयर की थी जिसमें दबंग खान वर्कआउट करते नजर आ रहे थे. इस फिल्म में सलमान एक हरियाणवी पहलवान का किरदार निभाने के लिए जमकर कसरत कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement