डायरेक्टर अली अब्बास जफर की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' लंबे समय से सलमान खान के फैन्स के बीच चर्चा में है. लेकिन इस फिल्म की लीडिंग एक्ट्रेस को लेकर कोई पुख्ता खबर सामने नहीं आई थी.
जाहिर है कि फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी रेस्लिंग को ध्यान में रखते हुए एक रफ एंड टफ चेहरे की तलाश में थे. आखिरकार वो तलाश अनुष्का शर्मा पर आकर पूरी हो चुकी है.
जी हां, अनुष्का इस फिल्म की लीडिंग लेडी के तौर पर फाइनल हो चुकी हैं. इस बात की पुष्टि करते हुए अनुष्का ने अपने मेकअप रूम से एक फोटो ट्विटर पर शेयर की और उसके साथ लिखा, 'नई शुरुआत, नया सफर. #सुलतानशूट के पहले दिन के लिए तैयार.'
फैन्स बेकरार हैं यह देखने के लिए कि अनुष्का का इस फिल्म में लुक कैसा होगा और वो कितनी खूबसूरती से सलमान खान को कॉम्प्लीमेंट करेंगी. इससे पहले डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने फिल्म के सेट से सलमान की एक फोटो शेयर की थी जिसमें दबंग खान वर्कआउट करते नजर आ रहे थे. इस फिल्म में सलमान एक हरियाणवी पहलवान का किरदार निभाने के लिए जमकर कसरत कर रहे हैं.