सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' में पहलवान के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का कहना है कि वह अब माहिर हो गई हैं और एक 'धोबी पछाड़ मास्टर' बन गई हैं. अपने किरदार के लिए 6 महीनें तक मुश्किल ट्रेनिंग लेने वाली अनुष्का ने इस किरदार के बारे में कहा कि वह इस रोल को पाकर काफी खुश हैं.
फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने ट्विटर पर अनुष्का की रेस्लिंग करते हुए एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें अनुष्का को रिंग में अपनी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ती हुई नजर आ रही हैं.उन्होंने फोटो साझा करते हुए लिखा, 'हरियाणा की शेरनी, 'धोबी पछाड़ मास्टर'.
Haryane ki Sherni " dhobi pachad master" @AnushkaSharma in action @SultanTheMovie pic.twitter.com/SezwKACqjU
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) March 12, 2016
अनुष्का ने इस किरदार में खुद को ढालने के लिए ट्रेनिंग के साथ-साथ कई हफ्तों तक पहलवान के रूटीन को भी अपनाया. अली के ट्वीट के जवाब में अनुष्का ने कहा, 'दो महीने पहले सोचा भी नहीं था कि मैं ऐसा भी कर पाऊंगी. खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं.'
Couldn't have imagined I could do this 2 months ago.Feeling blessed 😇 https://t.co/olfvuIJNMh
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) March 12, 2016
इस फिल्म में सलमान खान भी अहम किरदार में हैं. यह फिल्म एक पहलवान की जिंदगी पर बेस्ड है. फिल्म में सलमान खान भी पहलवान के किरदार में नजर आएंगे.