scorecardresearch
 

अनुष्का को मैच के लिए दोषी ठहराने वालों की बॉलीवुड ने की निंदा

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद क्रिकेट फैन्स द्वारा सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को कोसे जाने की बॉलीवुड ने कड़े शब्दों में निंदा की है.

Advertisement
X

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद क्रिकेट फैन्स द्वारा सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को कोसे जाने की बॉलीवुड ने कड़े शब्दों में निंदा की है.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि एक प्रेमिका को महज अपने प्रेमी का खेल देखने पर इस तरह अपमानित होते देखना बेहद खराब है. दीया मिर्जा ने इन सबको खीझ पैदा करने वाला बताया. भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार का ठीकरा क्रिकेटप्रेमियों ने अनुष्का पर फोड़ा. वजह? क्योंकि वह अपने क्रिकेटर प्रेमी विराट कोहली की हौसलाआफजाई के लिए मैच देखने पहुंची थीं. बॉलीवुड हस्तियों ने अनुष्का के बचाव में कई ट्वीट पोस्ट किए:

प्रियंका चोपड़ा: एक मददगार प्रेमिका को अपने प्रेमी का खेल देखने पर फटकार खाते देखना बहुत खराब है. बेइज्जती बंद करें.

 

दीया मिर्जा: निराश या आलोचनात्मक होने में बुराई नहीं है, लेकिन अनुष्का के बारे में ये सब कमेंट्स चिढ़ पैदा करने वाले हैं.

 

सुष्मिता सेन: अनुष्का को वहां अपने दोस्त और देश के समर्थन में वहां देखकर अच्छा लगा. लेकिन जो उनका मजाक उड़ा रहे हैं, वास्तव में यह उनके लिए एक नया खेल है, उन्हें क्रिकेट से कोई मतलब नहीं है.

Advertisement

 

ऋषि कपूर: प्रिय अनुष्का मैं तुम्हारे साथ हूं. जो लोग तुम पर निशाना साध रहे हैं, वो गंवार हैं. इस जहन्नुम को झेल चुका हूं. जाको राखे सांईयां मार सके ना कोय.

 

 

अर्जुन कपूर: हार के लिए बेकार के बहाने ढूंढने और किसी को दोष देने की बजाय ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छा खेलने का श्रेय दीजिये.

 

सानिया मिर्जा: अनुष्का के बारे में मजाक कर रहे हैं और दोष मढ़ रहे हैं? एक महिला को सिर्फ ध्यान भटकाने वाली के रूप में देख सकते हैं, एक प्रेरणा के रूप में नहीं? उन मैचों का क्या जब हम जीते थे या जब विराट ने 100 रन बनाए थे?

 

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement