अनुष्का शर्मा इन दिनों प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब बॉलीवुड गलियारों से किसी एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की अफवाहें उड़ी हैं. शादी के बाद हर एक एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर तरह-तरह की बातें फैलती हैं या फिर इंटरव्यूज में उनसे प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किए जाते हैं. ऐसा ही "ए दिल है मुश्किल" फेम एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ हुआ. उनसे प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर सवाल किए गए. अनुष्का ने सख्त रुख के साथ इसका जवाब दिया.
अनुष्का ने फिल्मफेयर को दिए गए हालिया इंटरव्यू में कहा- लोगों को कम से कम इतनी छूट तो दे देनी चाहिए कि सेलिब्रिटीज अपनी लाइफ आराम से जिएं. एक एक्ट्रेस शादी करती है और जो अगला सवाल उनसे पूछा जाता है वो उनकी प्रेग्नेंसी से जुड़ा होता है. या जब डेट कर रहे होते हैं तो ये सवाल होता है कि शादी कब करने वाली हैं. ये बेकार बातें हैं. आपको दूसरों को उनका जीवन जीने देना चाहिए. क्यों ऐसा माहौल बना दिया जाता है जहां किसी इंसान को जबरदस्ती सफाई देनी पड़ती है. मुझे यही चीज सबसे खराब लगती है. क्या मुझे कुछ भी क्लियर करने की जरूरत है? नहीं.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा पिछली बार शाहरुख खान की फिल्म जीरो में नजर आई थीं. ये बात अलग है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सकी पर अनुष्का की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया. फिल्म में वे डिफ्रेंटली एबल्ड नासा साइंटिस्ट के रोल में थीं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे कुछ समय पहले ही पति विराट कोहली के साथ यूके में थीं. सेमीफाइनल में कड़े मुकाबले में न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कुछ दिन यूके में ही बिताए थे. इस दौरान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.