फिल्म 'NH10' की सफलता के बाद फिल्ममेकर्स इसका सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं. फिल्म का नाम होगा 'NH12' और ये फिल्म भी किसी सामाजिक मुद्दे पर आधारित होगी. इस फिल्म की कहानी जबलपुर और जयपुर से जुड़ी हो सकती है.
फैंटम फिल्म्स की तरफ से मधु मॉन्टेना ने एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 'दर्शकों की फिल्म 'NH10 के लिए प्रतिक्रिया देखकर अब हम आगे बढ़ने को तैयार हैं और आने वाले दिनों में फिल्म NH12 बनाने की कोशिश करेंगे.'
वैसे अटकलें लगाई जा रही हैं की इस बार शराब माफियाओं को ध्यान में रखकर फिल्म 'NH12' का निर्माण होगा.