scorecardresearch
 

VIDEO: मुंबई के ट्रैफिक में फंसीं अनुष्का शर्मा, ऐसा था रिएक्शन

मुंबई में बारिश के कारण पूरा शहर मानो थम सा जाता है. ऐसे में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सुबह के ट्रैफिक में फंसे हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप उन्हें परेशान होते देख सकते हैं.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

Advertisement

मुंबई में बारिश के कारण पूरा शहर मानो थम सा जाता है. शहर का लगभग हर गली और रोड पानी भरने के कारण जाम हो जाता है. ऐसे में आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के स्टार्स को भी मुश्किलों को सामना करना पड़ता है. ट्रैफिक जाम के कारण जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी काम पर जाने में लेट होते हैं. ऐसे में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सुबह के ट्रैफिक में फंसे हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप उन्हें परेशान होते देख सकते हैं.

अनुष्का काम पर निकली थीं और बारिश के कारण सुबह के ट्रैफिक में फंस गईं. उन्होंने अपनी कार में बैठे हुए वीडियो बनाया, जिसमें उनके एक्सप्रेशन देखकर आपको हंसी आ जाएगी. अनुष्का ने इस वीडियो के अलावा ट्रैफिक की एक तस्वीर भी शेयर की. उन्होंने कहा, 'जब हम जिंदगी में मिली हर चीज को सराहने की बात करते हैं तो क्या उसमें ट्रैफिक भी आता है? एक दोस्त के लिए पूछ रही हूं. कूल, थैंक्स!'

Advertisement

हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपने लुक में बदलाव किया है. उन्होंने अपने बालों को छोटा करवा लिया है. उनका नया हेयरस्टाइल उन्हें बहुत सूट कर रहा है और फैंस को पसंद भी आ रहा है.

View this post on Instagram

Meri jaan😚😚😚@anushkasharma #anushkasharma #queen #nushkie #nush #flawless #beauty #stunner #new #anushka #sharma

A post shared by Anushka Sharma Kohli💏💑 (@nushkiefc) on

फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अनुष्का को आखिरी बार शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ फिल्म जीरो में देखा गया था. दुर्भाग्य से ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. हालांकि अनुष्का संग शाहरुख और कटरीना की एक्टिंग की तारीफ हर किसी ने की थी. फिलहाल अनुष्का के पास कोई फिल्म नहीं है. माना जा रहा है कि वे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ओरिजिनल सीरीज प्रोड्यूस सकती हैं.

Advertisement
Advertisement