scorecardresearch
 

भोपाल बस स्टैंड पर देसी अंदाज में दिखीं अनुष्का शर्मा, तस्वीर वायरल

अनुष्का शर्मा परी के डरावने लुक के बाद देसी अंदाज में अपने अपकमिंग फिल्म सुई-धागा में दिखाई देंगी.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

Advertisement

अनुष्का शर्मा परी के डरावने लुक के बाद देसी अंदाज में अपने अपकमिंग फिल्म सुई-धागा में दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनका लुक पहले ही सामने आ गया है. लेकिन हाल ही में अनुष्का भोपाल के बस स्टैंड पिंक कलर की साड़ी पहने नजर आईं.

एक्ट्रेस के साथ टीम के दूसरे लोग भी मौजूद थे. लेकिन उनका लुक इतना अलग था कि एक बार में ये पहचानना मुश्किल है कि ये बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा हैं. फैंस के लिए इस फिल्म में अपनी स्टार को देखना काफी रोमांचक होगा, क्यों‍कि अनुष्का ग्लैमर लुक छोड़ नो मेकअप लुक में गांव की गोरी के अंदाज में नजर आएंगी. पिछले दिनों अनुष्का ने कपड़े पर कढ़ाई करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

Regrann from @anushkasharma #SuiDhaaga #InstaStory #Bhopal

A post shared by Sui Dhaaga (@suidhaagafilm) on

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी

'सुई धागा' में पहली बार वरुण और अनुष्का शर्मा की जोड़ी बनी है. छोटे शहर पर आधारित इस फिल्म में वरुण टेलर और अनुष्का कढ़ाई करने वाली बनी हैं. फिल्म में अपने किरदार को दमदार बनाने के लिए दोनों ही स्टार जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं. पिछले दिनों खबर आई थी कि एक्शन सीन शूट करने के दौरान वरुण को चोट भी लग गई थी. उन्होंने सभी सीन खुद शूट किए हैं. किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया है.

Meet Mauji and Mamta on 28th September! #SuiDhaaga | @anushkasharma | @varundvn | #SuiDhaagaFirstLook #varundhawan #anushkasharma #varunanushka #suidhaaga #28thseptember #firstlook #newpic #sharatkatariya #yrf

A post shared by Sui Dhaaga (@suidhaagafilm) on

इस वजह से वरुण को 10 घंटे तक चलानी पड़ी साइकिल, साथ दिखीं अनुष्‍का

फिल्म शरत कटारिया डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म इस साल 28 सितंबर को रिलीज होगी.पहली बार वरुण और अनुष्का साथ काम कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले दोनों की तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वो स्क्रिप्ट पढ़ते नजर आ रहे थे.

Advertisement
Advertisement