अनुष्का शर्मा ने भी 16 दिसंबर के गैंगरेप पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को बैन करने पर सरकार के कदम की आलोचना करने वाले बॉलीवुड के बाकी सेलिब्रिटीज में शामिल हो गई हैं.
अनुष्का ने कहा है कि उन्होंने ब्रिटिश फिल्म निर्माता लेस्ली उडवीन द्वारा बनाई गई ‘इंडियाज डॉटर’ डॉक्यूमेंट्री नहीं देखी है, पर उन्हें लगता है कि दर्शक यह फैसला करने में काफी मैच्योर हैं कि उन्हें क्या देखना चाहिए.
अनुष्का ने कहा, 'मुझे लगता है कि ऐसी चीजों को लोगों की समझ पर छोड़ देनी चाहिए. हम उस तरफ अपनी भावनाओं से निपटने के लिए खासे मैच्योर हैं. अगर बाकी लोग यह फैसला करते हैं कि हमें क्या देखना चाहिए तो वे एक तरह से हमारी सोच का फैसला कर रहे हैं.'
जल्द ‘NH10’ के साथ दर्शकों के सामने आ रहीं अदाकारा ने कहा, अनुष्का से इस डॉक्यूमेंट्री के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'सिनेमा हॉल में एग्जिट डोर होता है अगर आपको फिल्म पसंद नहीं आती है तो आप बाहर जा सकते हैं.' हाल हील ही में अनुष्का की आने वाली फिल्म 'NH10' के कई सीन्स पर भी सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई है.
फिल्मों पर लगाई जा रही रोक पर प्रोड्यूसर विक्रमादित्य मोटवाने ने भी एक बयान में कहा है, सरकार को हमें बच्चों की तरह समझना बंद करना चाहिए, क्योंकि वे हमें नहीं बताएंगे कि हमें क्या देखना चाहिए और क्या नहीं.'
- इनपुट PTI