scorecardresearch
 

अगर फिल्म पसंद नहीं तो थिएटर में एग्जिट डोर भी है: अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने भी 16 दिसंबर के गैंगरेप पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को बैन करने पर सरकार के कदम की आलोचना करने वाले बॉलीवुड के बाकी सेलिब्रिटीज में शामिल हो गई हैं.

Advertisement
X
Anushka Sharma
Anushka Sharma

अनुष्का शर्मा ने भी 16 दिसंबर के गैंगरेप पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को बैन करने पर सरकार के कदम की आलोचना करने वाले बॉलीवुड के बाकी सेलिब्रिटीज में शामिल हो गई हैं.

Advertisement

अनुष्का ने कहा है कि उन्होंने ब्रिटिश फिल्म निर्माता लेस्ली उडवीन द्वारा बनाई गई ‘इंडियाज डॉटर’ डॉक्यूमेंट्री नहीं देखी है, पर उन्हें लगता है कि दर्शक यह फैसला करने में काफी मैच्योर हैं कि उन्हें क्या देखना चाहिए.

अनुष्का ने कहा, 'मुझे लगता है कि ऐसी चीजों को लोगों की समझ पर छोड़ देनी चाहिए. हम उस तरफ अपनी भावनाओं से निपटने के लिए खासे मैच्योर हैं. अगर बाकी लोग यह फैसला करते हैं कि हमें क्या देखना चाहिए तो वे एक तरह से हमारी सोच का फैसला कर रहे हैं.'

जल्द ‘NH10’ के साथ दर्शकों के सामने आ रहीं अदाकारा ने कहा, अनुष्का से इस डॉक्यूमेंट्री के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'सिनेमा हॉल में एग्जिट डोर होता है अगर आपको फिल्म पसंद नहीं आती है तो आप बाहर जा सकते हैं.' हाल हील ही में अनुष्का की आने वाली फिल्म 'NH10' के कई सीन्स पर भी सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई है.

Advertisement

फिल्मों पर लगाई जा रही रोक पर प्रोड्यूसर विक्रमादित्य मोटवाने ने भी एक बयान में कहा है, सरकार को हमें बच्चों की तरह समझना बंद करना चाहिए, क्योंकि वे हमें नहीं बताएंगे कि हमें क्या देखना चाहिए और क्या नहीं.'

- इनपुट PTI

Advertisement
Advertisement