बॉलीवुड में 300 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वालीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'पीके' की सक्सेस के बाद हर बड़ा ब्रांड उन्हें अपनी ऐड का चेहरा बनाना चाहता है.
सूत्रों की मानें तो फिलहाल अनुष्का ने '7 अप' ब्रांड का चेहरा बनने के लिए हामी भरी है. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. इसके अलावा अनुष्का जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में नजर आएंगी. अनुराग कश्यप द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म इस साल मई में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अनुष्का पहली बार एक्टर रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी.