scorecardresearch
 

'बॉम्बे वेलवेट' में अनुष्का शर्मा गाएंगी 1956 की फिल्म 'CID' का गाना

रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में बार सिंगर की भूमिका निभा रही अनुष्का शर्मा उर्फ रोजी आपको 1956 की फिल्म 'CID' का गाना 'जाता कहां है दीवाने' गाती हुई नजर आएंगी.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में बार सिंगर की भूमिका निभा रही अनुष्का शर्मा उर्फ रोजी आपको 1956 की फिल्म 'CID' का गाना 'जाता कहां है दीवाने' गाती हुई नजर आएंगी.

Advertisement

60 के दशक पर आधारित फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रोड्यूसर ने उस गाने के राइट्स ली है. देव आनंद की फिल्म 'CID' के गीत को मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर गीता दत्त ने गाया था. अब भी आवाज तो गीता दत्त की ही रहेगी लेकिन गाना फिल्माया गया है अनुष्का शर्मा पर.

फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में अनुष्का के साथ रणबीर कपूर, करण जौहर, विवान शाह भी अहम रोल में दिखेंगे. डायरेक्टर अनुराग कश्यप की ये आज तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म है. यह फिल्म 15 मई को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement