प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग के अलावा सिंगिंग स्किल्स दिखाने में भी कोई कसर नही छोड़ी है. सूत्रों के मुताबिक फिल्म 'दिल धड़कने दो' में अनुष्का शर्मा उनके गाए गाने पर लिप सिंग करती दिखेगीं.
ये गाना प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की आवाज में रिकॉर्ड किया जा रहा है. और इसके वीडियो में प्रियंका चोपड़ा के साथ साथ अनुष्का शर्मा भी परफॉर्म करेगीं. अनुष्का को इस बात से कोई एतराज भी नहीं है. अनुष्का इस फिल्म में रणवीर सिंह की गर्लफ्रेंड और एक हिप्पी रोल में नजर आएंगी. ऐसा भी पहली बार ही होगा जब किसी बॉलीवुड फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एक्टिंग के साथ सिंगिंग का हुनर दिखाएगीं.
फिल्म में अनुष्का, रणवीर सिंह और प्रियंका के साथ-साथ फरहान अख्तर और अनिल कपूर भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म इस साल 18 दिसंबर को रिलीज होगी.