scorecardresearch
 

बर्थडे पर पूरा होगा अनुष्का का ये सपना, 3 साल से कर रही थीं तैयारी

अनुष्का शर्मा अपने 30वें जन्मदिन पर एक खास काम करने जा रही हैं. वे मुंबई में जानवरों के लिए एक घर बनवा रही हैं.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

Advertisement

अनुष्का शर्मा अपने 30वें जन्मदिन पर एक खास काम करने जा रही हैं. वे बाहरी मुंबई में 6 एकड़ जमीन पर जानवरों के लिए एक घर बनवा रही हैं. जानवरों के लिए शेल्टर होम बनाने का नेक काम एक्ट्रेस के बर्थडे पर शुरू होगा.

DNA के सूत्रों के हवाले से खबर है कि अनुष्का बेघर जानवरों के लिए हमेशा से ही एक घर बनवाना चाहती थीं. बूढ़े, घायल और आवारा जानवरों के लिए अनुष्का घर बनवा रही हैं. जहां उनके रहने और खेलने की पूरी व्यवस्था होगी. तीन साल में एक्ट्रेस ने इस प्रोजेक्ट के लिए गहरी रिसर्च की है.

अमेरिका में मिलता रहे शाकाहारी भोजन, अनुष्का शर्मा ने रखा खास शेफ

अनुष्का ने इस सिलसिले में देश के कई इंस्टिट्यूट में विजिट किया है. एक्ट्रेस का फोकस जरूरतमंद जानवरों की सेहत, हाईजीन की तरफ है.

Advertisement

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

DNA से हुई बातचीत में अनुष्का ने बताया, ये मेरे लिए स्पेशल मूमेंट है. मेरे जन्मदिन के मौके पर ये सपना सच हो रहा है, जिस वजह से मेरे लिए ये काफी यादगार रहेगा. ये प्रोजेक्ट मेरे दिल के काफी करीब है और मेरी कोशिश रहेगी कि मैं ज्यादा से ज्यादा जानवरों को मदद करूं.

मैदान पर भिड़े थे धोनी-कोहली, साक्षी-अनुष्का में भी चल रहा था एक मुकाबला

अनुष्का शर्मा को जानवरों से खासा लगाव है. कई सालों से उनका एनिमल शेल्टर होम खोलने का सपना था. आखिरकार अब उनका ये सपना पूरा होने जा रहा है. उनके इंस्टा अकाउंट पर भी घोड़े, खरगोश और डॉग के साथ कई तस्वीरें देखने को मिलती हैं.

Advertisement
Advertisement