बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा संजय दत्त की बायोपिक में जर्नलिस्ट की भूमिका में नजर आएंगी. हालांकि उनका रोल बहुत छोटा होगा लेकिन दमदार होगा. अनुष्का इससे पहले भी राजकुमार हिरानी के साथ 'पीके' में काम कर चुकी हैं.
राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त की भूमिका में नजर आएंगे. खबरों के मुताबिक खुद संजय दत्त ने रणबीर का नाम राजकुमार हिरानी को सुझाया था. फिल्म में संजय की जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव, तीन शादियां और निजी जिंदगी से जुड़े कई पहलू दर्शाये जाएंगे.
'बॉम्बे वेलवेल' और 'ऐ दिल है मुश्किल' के बाद यह तीसरी फिल्म होगी जिसमें दर्शक को रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा को एक साथ देख पाएंगे. खबर तो ये भी है कि संजय दत्त की जिंदगी पर बननेवाली फिल्म में आमिर खान सुनील दत्त का रोल निभाने वाले थे.
निर्माता निर्देशक राजू हिरानी ने कुछ वक्त पहले आमिर को आइडिया सुनाया था जो उन्हें पसंद भी आया था लेकिन बाद में आमिर झिझक गए और उन्होंने ये रोल करने से मना कर दिया. ये फिल्म इसी साल शुरू होने वाली थी लेकिन अब 2017 में शुरू होगी.