बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का आज बर्थ डे है. इस बार अनुष्का अपना बर्थ डे राजस्थान में मना रही हैं. फिल्म 'एनएच10' की शूटिंग में व्यस्त अनुष्का शर्मा को सरप्राइज देने विराट कोहली भी इंडिया लैंड कर चुके हैं. खबर है कि इस बार अनुष्का अपना जन्मदिन विराट के साथ ही मना रही हैं.
अनुष्का शर्मा की झोली में इस साल कई बड़ी फिल्में हैं. राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके' में अनुष्का पहली बार मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ काम कर रही हैं. इसके अलावा अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' में वह रणबीर कपूर की हिरोइन बनी हैं. दिलचस्प यह कि अनुष्का की ये दोनों फिल्में एक हफ्ते के अंतराल पर रिलीज होंगी. अनुष्का अब फिल्म निर्माता भी बन चुकी हैं. उनकी फिल्म 'एनएच10' का काफी हिस्सा शूट कर लिया गया है.
महज छह साल में बॉलीवुड में अपनी पहचान कायम कर चुकी अनुष्का ने अपने दम पर सबकुछ हासिल किया. स्टार किड्स की तरह अनुष्का का कोई गॉड फादर नहीं है. मॉडलिंग की दुनिया से बॉलीवुड में आईं अनुष्का शर्मा ने बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया है.
लेकिन अनुष्का के अबतक के फिल्मी सफर में उनके अफेयर्स के किस्से भी सामने आते रहे. रनवीर सिंह के बाद उनका नाम क्रिकेटर विराट कोहली से जोड़ा जा रहा है.
ब्यूटी विथ ब्रेन्स अनुष्का शर्मा ने आर्मी स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की. फिर बेंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज से ग्रैजुएशन करने के बाद मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की.