scorecardresearch
 

विराट के 'माय लव' पर अनुष्का का जवाब, ट्वीट कर कहा 'थैंक्यू'

विराट कोहली के खुल्लम-खुल्ला प्यार का जवाब अनुष्का शर्मा ने भी उन्हीं के अंदाज में दिया. अनुष्का ने ट्वीट किया और विराट को थैंक्यू कहा.

Advertisement
X
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

विराट कोहली के खुल्लम-खुल्ला प्यार का जवाब अनुष्का शर्मा ने भी उन्हीं के अंदाज में दिया. अनुष्का ने ट्वीट करके विराट को 'थैंक्यू' कहा.

Advertisement

अनुष्का की फिल्म 'NH10' की तारीफ हर तरफ हो रही है. मंगलवार को तो विराट कोहली ने भी फिल्म देखी और पूरी दुनिया के सामने अनुष्का के लिए प्यार का इजहार किया और फिल्म की तारीफ की.

विराट के इस ट्वीट का अनुष्का ने भी आज जवाब दिया.

विराट कोहली के ट्वीट को 10 हजार लोगों ने रिट्वीट किया और 16 हजार ने फेवरेट किया. अनुष्का के ट्वीट को भी 1.8 हजार लोगों ने रिट्वीट किया और 3.7 हजार लोगों ने फेवरेट किया.

गौरतलब है कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन पहले वह अपने रिश्ते को खुले तौर पर स्वीकारने से बचते थे. कुछ ही महीनों पहले कोहली ने सार्वजनिक रूप से संकेतों में अनुष्का से रिश्तों को स्वीकार किया था.

इसके बाद यह पहला मौका है जब उन्होंने अनुष्का को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर 'माय लव' कहकर पुकारा हो.

Advertisement
Advertisement