scorecardresearch
 

IIFA की शाम इस ड्रेस में अनुष्का देंगी बाकी हसीनाओं को मात

इंस्टाग्राम पर रेड कार्पेट लुक को ट्वीट करना तो आज प्रचलन बन चुका है. हर हसीना इवेंट में शिरकत होने से ठीक पहले और तैयार होने के फौरन बाद अपनी एक फोटो खिंचवाकर या Selfie लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड करती है. लेकिन अनुष्का शर्मा ने बाकी ग्लैमर गर्ल्स से दो कदम आगे बढ़ते हुए अपने लुक का 'टीजर' इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Advertisement
X

इंस्टाग्राम पर रेड कार्पेट लुक को ट्वीट करना तो आज प्रचलन बन चुका है. हर हसीना इवेंट में शिरकत होने से ठीक पहले और तैयार होने के फौरन बाद अपनी एक फोटो खिंचवाकर या Selfie लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड करती है. लेकिन अनुष्का शर्मा ने बाकी ग्लैमर गर्ल्स से दो कदम आगे बढ़ते हुए IIFA 2015 में  अपने लुक का 'टीजर' इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Advertisement

 

अनुष्का शर्मा की फिल्म 'दिल धड़कने दो' दो दिन पहले ही रिलीज हुई है. फिल्म में उनकी एक्टिंग और रणवीर सिंह के साथ उनकी केमेस्ट्री सुर्खियां बटोर रही हैं. दूसरी ओर उनकी फिल्म 'पीके' चीन में एक के बाद एक रिकॉर्ड्स बना रही है. इसके अलावा फिल्म 'NH10' में उनकी संवेदनशील एक्टिंग की भी खूब तारीफें हो चुकी हैं.

ऐसे में जब अनुष्का इस सुर्ख लाल रंग की ड्रेस में सामने आएंगी, तो जाहिर है लाइमलाइट की रेस में रही सही कसर भी दूर हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement