महेंद्र सिंह धोनी के बर्थडे सेलिब्रेशन में विराट कोहली संग अनुष्का शर्मा भी पहुंची थीं. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अनुष्का अजीब एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं. उनके इस एक्सप्रेशन की चर्चा ट्विटर पर खूब हो रही है.
यह तस्वीर धोनी के बिजनेस पार्टनर और पूर्व क्रिकेटर ने अपने अरुण पांडे ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. तस्वीर में धोनी, अरुण पांडे को केक खिला रहे हैं और पीछे विराट-अनुष्का एक-दूसरे को देखकर एक्सप्रेशन दे रहे हैं.
Tumhey aaur kya Doon mai dil ke sivaay, tumko hamaari umar lag jaaye pic.twitter.com/q3fBPt6WRw
— Arun Pandey (@ArunPandey99) July 7, 2018
इंस्टाग्राम पर भी लोग इस तस्वीर पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अनुष्का इतनी सीरियस क्यों हैं? एक ने लिखा- अनुष्का का एक्सप्रेशन देखिए... जैसे वो कह रही हों मुझे किसी ने केक नहीं दिया विराट.... दूसरे यूजर ने लिखा- अनुष्का का एक्सप्रेशन देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो कह रही हों- हम क्यों गए बर्थडे सेलिब्रेशन में.
देखें, ट्विटर पर लोग कैसे रिएक्ट कर रहे हैं.
Anushka's face reaction😹😹😹
— RAINA'S Preetha (@PreethaRaina3) July 7, 2018
Look at Anushka Sharma Face😀😀😀
— Shubhojit Msd Das (@shubhojitdas201) July 7, 2018
Anushka ma face reaction dekho 😀😀
— Kshitij Gupta🇮🇳 (@Kshitij00093852) July 7, 2018
Lol look at anushka and virat 😂😂😂 Happy birthday Mahi #MSDhoni
— Shubham (@shubham1_00) July 7, 2018
Guys just see the reactions of #AnushkaSharma on MSD's birthday celebration@imVkohli @msdhoni @CricketFusion @ICC @aajtak @abpnewstv 😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/aIjT9nXaL5
— Ashish Kr. (@Ashishkr0511) July 7, 2018
विराट इंग्लैंड में मैच खेलने गए हैं. अनुष्का ने 'जीरो' और 'सुई धागा' की शूटिंग खत्म कर विराट को इंग्लैंड में ज्वाइन किया है. दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
अनुष्का की 'जीरो' इस साल दिसंबर में रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ हैं.