scorecardresearch
 

अनुष्का-विराट कोहली का दिखा ट्रेडिशनल LOOK, PHOTOS वायरल

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इसमें दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. स्टार कपल की फोटो किसी एड शूट की बताई जा रही है.

Advertisement
X
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

Advertisement

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इसमें दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. स्टार कपल की फोटो किसी एड शूट की बताई जा रही है.

विराट से पहले इस मशहूर क्रिकेटर के साथ था अनुष्का शर्मा का अफेयर!

कपल की जो फोटो सामने आई है उसमें विराट काले रंग की शेरवानी में जबकि अनुष्का गुलाबी लहंगे में सजी दिख रही हैं. विराट, अनुष्का को निहार रहे हैं. अनुष्का मुस्कुरा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का ये गेटअप एक विज्ञापन शूटिंग का है. जिसकी तस्वीर को अनुष्का-विराट के #virushka नाम के फैनक्लब ने इंसटाग्राम पर शेयर किया है.

#AnushkaSharma and #ViratKohli just shot for an ad together! #Virushka all the way baby ❤️

A post shared by Filmfare (@filmfare) on

Advertisement

Omggggg😭😭❤😍😍 I'm dead😭😭😭😍😍😍 #VirUshka

A post shared by VirUshka 💑 (@_virushkaa_) on

कहा जा रहा है कि मंगलवार को मुंबई में विज्ञापन की शूटिंग हुई. वैसे यह पहली बार नहीं है, जब दोनों इस तरह साथ नजर आए हैं. हालांकि यह साफ़ नहीं हो पाया है कि दोनों ने किस विज्ञापन के लिए शूट में हिस्सा लिया.

हाल ही में श्रीलंका में इस जोड़े की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. न्‍यूयॉर्क में भी दोनों की एक सेल्‍फी सोशल मीडिया में वायरल हुई थी. तब फोटो को विराट ने साझा करते हुए कैप्शन लिखा था, 'अपने प्यार के साथ बहुत ही जरूरी ब्रेक पर'.

Advertisement
Advertisement