विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इनदिनों इंग्लैंड में हैं. विराट मैच खेलने के लिए वहां गए हैं और अनुष्का उनके साथ समय बिताने के लिए. विराट और अनुष्का दोनों खाली समय घूम कर बिता रहे हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
विराट और अनुष्का, शिखर धवन के परिवार के साथ आउटिंग पर निकले. शिखर ने ट्विटर पर उनके और अपने परिवार संग तस्वीर शेयर किया है.
Just strolling around the street with these two strangers 😜 pic.twitter.com/TlEOFqFzR5
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 19, 2018
विराट ने भी अनुष्का संग एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों कार में बैठे नजर आ रहे हैं.
— Virat Kohli (@imVkohli) July 19, 2018
देखें कुछ और तस्वीरें...
Day out with my beauty! 🤩♥️@AnushkaSharma pic.twitter.com/ksurAb0VQH
— Virat Kohli (@imVkohli) July 10, 2018
Happy birthday Mahi Bhai. God bless you. 💪💪😇 pic.twitter.com/YeuQ8k9oWb
— Virat Kohli (@imVkohli) July 7, 2018
इंग्लैंड जाने से पहले अनुष्का ने 'सुई धागा' और 'जीरो' की शूटिंग खत्म कर दी थी. 'सुई धागा' में उनके साथ वरुण धवन हैं. फिल्म 28 सितंबर, 2018 को रिलीज होगी. वहीं, 'जीरो' में उनके साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ हैं. तीनों पहले साथ में 'जब तक है जान' में काम कर चुके हैं. फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज होगी.