scorecardresearch
 

विराट-अनुष्का केपटाउन में अक्षय के साथ कर रहे लंच, फोटो वायरल

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस वक्त केपटाउन में पहुंचे हैं. यहां पर कपल की शॉपिंग करते हुए फोटो के बाद अक्षय कुमार के साथ लंच की तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं.

Advertisement
X
विराट अनुष्का, अक्षय कुमार
विराट अनुष्का, अक्षय कुमार

Advertisement

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस वक्त केपटाउन में पहुंचे हैं. यहां पर कपल की शॉपिंग करते हुए फोटो के बाद अक्षय कुमार के साथ लंच की तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं. विराट के फैन क्लब से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की गई, जिसमें अनुष्का, विराट, अक्षय के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं. अनुष्का और अक्षय का चेहरा तो फोटो में साफ पहचाना जा सकता है लेकिन विराट की तस्वीर साफ नहीं है. पिछले दिनों अक्षय कुमार नया साल मनाने अपने परिवार के साथ केपटाउन गए थे.

Virushka during lunch in cape town with Akshay Kumar

A post shared by virat kohli (@viratkohli18f.c) on

Chalo beta selfie lele re Virushka 1st ever new year post #follow #f4f #followme #TFLers #followforfollow #follow4follow #teamfollowback #followher #followbackteam #followhim #followall #followalways #followback #me #love #pleasefollow #follows #follower #following

Advertisement

A post shared by virat kohli (@viratkohli18f.c) on

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस वक्त केपटाउन में पहुंचे हैं. विराट क्रि‍केट सीरिज में भी हिस्सा लेने वाले हैं. मीडिया का एक हिस्सा इसे विरुष्का का दूसरा हनीमून भी बता रहा है. जोड़े ने केपटाउन से टूर की एक बहुत ही खूबसूरत फोटो शेयर की थी.

विराट अनुष्का सेल में शॉपिंग करते हुए वायरल

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की कई तस्वीरें इन दिनों वायरल हुईं हैं. हाल ही में विरूष्का की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें विराट पत्नी के साथ शॉपिंग करते दिख रहे हैं. विराट के फैन क्लब का दावा है कि यह फोटो साउथ अफ्रीका की है. जहां ये लवबर्ड शॉपिंग कर रहा है. लेकिन फोटो में एक मजेदार बात है जिसे फैंस काफी नोटिस कर रहे हैं. दरअसल, ये दोनों जिस दुकान के बाहर खड़े हैं वहां सामान पर 50% सेल चल रही है.

विरुष्का के हनीमून पर पानी का संकट

सोशल मीडिया पर यूजर्स विराट-अनुष्का की सेल वाली शॉपिंग का मजाक उड़ा रहे हैं. इस पावर कपल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, विराट- मैं अभी तक शादी का खर्चा चुका रहा हूं और तू सेल में शॉपिंग कर रही है. जिसपर अनुष्का कहती हैं- 2 बैग आगे से उठा लेना.

Advertisement
Advertisement