विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों इंग्लैंड में हैं. विराट वहां मैच खेलने गए हैं और अनुष्का उनके साथ समय बिताने. इंग्लैंड से दोनों की कभी डिनर करते हुए तो कभी घूमते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं. क्रिकेटर केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ विराट-अनुष्का और हार्दिक पंड्या हैं.
Loved the train journey today with these amazing people. 👑😊 #UKDiaries
केएल राहुल, विराट और अनुष्का के बहुत करीब हैं. एक इंटरव्यू में केएल राहुल ने बताया था कि अपने टेस्ट डेब्यू मैच में जीरो पर आउट होने के बाद वो डिप्रेशन में आ गए थे. इसके बाद विराट और अनुष्का ने ही उन्हें डिप्रेशन से बाहर निकाला था. आपको बता दें कि कुछ समय पहले केएल राहुल को निधि अग्रवाल के साथ देखा गया था, जिसके बाद उनके अफेयर की खबरें आने लगी थीं.
धोनी के बर्थडे सेलिब्रेशन में अनुष्का ने दिया ऐसा एक्सप्रेशन, हो रही चर्चा
अनुष्का और विराट भी एक-दूसरे की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
अनुष्का की बात करें तो वो 'जीरो' और 'सुई धागा' की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं. शूटिंग पूरी होने के बाद वो इंग्लैंड चली गई थीं. 'जीरो' में अनुष्का के साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ हैं. वहीं, 'सुई धागा' में उनके साथ वरुण धवन हैं.