scorecardresearch
 

विराट के साथ अनुष्का ने किया ट्रेन का सफर, इस क्रिकेटर ने शेयर की फोटो

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इनदिनों इंग्लैंड में हैं. विराट वहां मैच खेलने गए हैं और अनुष्का उनके साथ समय बिताने.

Advertisement
X
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या

Advertisement

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों इंग्लैंड में हैं. विराट वहां मैच खेलने गए हैं और अनुष्का उनके साथ समय बिताने. इंग्लैंड से दोनों की कभी डिनर करते हुए तो कभी घूमते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं. क्रिकेटर केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ विराट-अनुष्का और हार्दिक पंड्या हैं.

Loved the train journey today with these amazing people. 👑😊 #UKDiaries

A post shared by KL Rahul👑 (@rahulkl) on

केएल राहुल, विराट और अनुष्का के बहुत करीब हैं. एक इंटरव्यू में केएल राहुल ने बताया था कि अपने टेस्ट डेब्यू मैच में जीरो पर आउट होने के बाद वो डिप्रेशन में आ गए थे. इसके बाद विराट और अनुष्का ने ही उन्हें डिप्रेशन से बाहर निकाला था. आपको बता दें कि कुछ समय पहले केएल राहुल को निधि अग्रवाल के साथ देखा गया था, जिसके बाद उनके अफेयर की खबरें आने लगी थीं.

Advertisement

धोनी के बर्थडे सेलिब्रेशन में अनुष्का ने दिया ऐसा एक्सप्रेशन, हो रही चर्चा

अनुष्का और विराट भी एक-दूसरे की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

💙

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

Day out with my beauty! 🤩♥️

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

Happy birthday Mahi Bhai. God bless you. 💪💪😇

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

अनुष्का की बात करें तो वो 'जीरो' और 'सुई धागा' की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं. शूटिंग पूरी होने के बाद वो इंग्लैंड चली गई थीं. 'जीरो' में अनुष्का के साथ शाहरुख खान और कटरीना कैफ हैं. वहीं, 'सुई धागा' में उनके साथ वरुण धवन हैं.

Advertisement
Advertisement