बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली आज यानी 11 दिसंबर को अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं. इस स्पेशल ओकेजन पर दोनों ने कुछ रोमांटिक थ्रोबैक फोटोज शेयर कर एक दूसरे को विश किया है.
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की मोनोक्रोम फोटो शेयर की है. यह फोटो उनकी शादी की है. फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने विराट के लिए मशहूर कवि विक्टर ह्यूगो की एक बात लिखी है. उन्होंने लिखा, 'किसी दूसरे इंसान को प्यार करना मतलब उसमें भगवान का चेहरा देखना', 'प्यार के बारे में एक खास बात है कि यह एहसास से भी बढ़कर है. यह एक मार्गदर्शक, प्रोपेलर, सच्चाई की ओर ले जाता रास्ता है. मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे यह मिल गया है'.
View this post on Instagram
Advertisement
वहीं विराट ने भी दोनों की ब्लैक एंड व्हॉइट मोनोक्रोम तस्वीर शेयर कर लिखा, 'असल में, दुनिया में सिवाय प्यार के और कुछ नहीं है. और जब भगवान आपको उस इंसान से मिलाता है जो आपको हर रोज इस बात का एहसास दिलाए तो आपमें सिर्फ एक ही एहसास पनपता है, वह है आभार'.
View this post on Instagram
फेयरीटेल से कम नहीं थी दोनों की शादी
दोनों के इस खास दिन पर फैंस की ओर से भी वेडिंग एनिवर्सरी बधाईयों का तांता लगा हुआ है. बता दें विराट और अनुष्का की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली में बहुत ही गुपचुप तरीके से हुई थी. शादी की पहली तस्वीर सामने आने के बाद फैंस काफी सरप्राइज हो गए थे. इटली के टस्कनी में खूबसूरत लोकेशन पर दोनों की शादी किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी. आज भी उनकी वेडिंग फोटोज लोगों के बीच काफी फ्रेश और पॉपुलर हैं.