scorecardresearch
 

वेडिंग एनिवर्सरी पर अनुष्का-विराट हुए रोमांटि‍क, शेयर की ये खूबसूरत फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली आज अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं. इस स्पेशल ओकेजन पर दोनों ने रोमांटिक थ्रोबैक फोटोज शेयर कर एक दूसरे को विश किया है.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा, विराट कोहली
अनुष्का शर्मा, विराट कोहली

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली आज यानी 11 दिसंबर को अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं. इस स्पेशल ओकेजन पर दोनों ने कुछ रोमांटिक थ्रोबैक फोटोज शेयर कर एक दूसरे को विश किया है.

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की मोनोक्रोम फोटो शेयर की है. यह फोटो उनकी शादी की है. फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने विराट के लिए मशहूर कवि विक्टर ह्यूगो की एक बात लिखी है. उन्होंने लिखा, 'किसी दूसरे इंसान को प्यार करना मतलब उसमें भगवान का चेहरा देखना', 'प्यार के बारे में एक खास बात है कि यह एहसास से भी बढ़कर है. यह एक मार्गदर्शक, प्रोपेलर, सच्चाई की ओर ले जाता रास्ता है. मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे यह मिल गया है'.

View this post on Instagram

Advertisement

"To love another person is to see the face of God" -Victor Hugo The thing about love is that it's not just a feeling , it's much more than that . It's a guide , a propeller, a path to the absolute truth . And I am blessed , truly , wholly blessed, to have found it ❤️ 🙏

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

वहीं विराट ने भी दोनों की ब्लैक एंड व्हॉइट मोनोक्रोम तस्वीर शेयर कर लिखा, 'अस‍ल में, दुनिया में सिवाय प्यार के और कुछ नहीं है. और जब भगवान आपको उस इंसान से मिलाता है जो आपको हर रोज इस बात का एहसास दिलाए तो आपमें सिर्फ एक ही एहसास पनपता है, वह है आभार'.

View this post on Instagram

In reality there is only love and nothing else. And when god blesses you with the person who makes you realise that everyday, you have just one feeling, gratitude❤️

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

फेयरीटेल से कम नहीं थी दोनों की शादी

दोनों के इस खास दिन पर फैंस की ओर से भी वेडिंग एनिवर्सरी बधाईयों का तांता लगा हुआ है. बता दें विराट और अनुष्का की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली में बहुत ही गुपचुप तरीके से हुई थी. शादी की पहली तस्वीर सामने आने के बाद फैंस काफी सरप्राइज हो गए थे. इटली के टस्कनी में खूबसूरत लोकेशन पर दोनों की शादी किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी. आज भी उनकी वेडिंग फोटोज लोगों के बीच काफी फ्रेश और पॉपुलर हैं.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement