scorecardresearch
 

भारत लौटने के बाद विराट के साथ ऐसे समय बिता रही हैं अनुष्का, PHOTO

अनुष्का के पास अभी 'संजू', 'जीरो' और 'सुई धागा' तीन फिल्में हैं. संजू 29 जून को रिलीज होगी.

Advertisement
X
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा

Advertisement

अनुष्का शर्मा यूएस से 'जीरो' का शेड्यूल पूरा कर भारत लौट आई हैं. मुंबई में आजकल वो अपना समय पति विराट कोहली और डॉगी डूड के साथ बिता रही हैं. अनुष्का और विराट दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों डूड के साथ खेलते नजर आ रहे हैं.

❤️

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

♥️

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

इसके पहले विराट ने जिम से वीडियो शेयर किया था, जहां अनुष्का भी कार्डियो करती नजर आ रही थीं. शादी के बाद दोनों एक साथ बहुत कम समय ही बिता पाए हैं. अनुष्का अपनी शूटिंग की वजह से बिजी रहती हैं तो वहीं विराट क्रिकेट की वजह से.

Advertisement

Training together makes it even better! ♥️♥️♥️ @anushkasharma

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

दोनों ने पिछले साल 11 दिसंबर को इटली में शादी की थी. शादी के बाद अनुष्का, विराट के साथ साउथ अफ्रीका गई थीं, जहां उनका मैच था. उसके बाद न्यू ईयर पर वो 'जीरो' की शूटिंग करने वापस मुंबई लौट आई थीं. फिर विराट आईपीएल में बिजी हो गए थे और अनुष्का 'सुई-धागा' की शूटिंग में.

विराट ने शेयर की अनुष्का की तस्वीर, तारीफ में बोले ये शब्द

अनुष्का के पास अभी 'संजू', 'जीरो' और 'सुई धागा' तीन फिल्में हैं. संजू 29 जून को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement