scorecardresearch
 

चोटिल विराट कोहली का हालचाल लेने पहुंचीं अनुष्का शर्मा

विराट कोहली अपने कंधे पर लगी चोट की वजह से मैच नहीं खेल पा रहे हैं, तो अनुष्का शर्मा से रहा नहीं गया और वह उनकी खैरियत लेने  बंगलुरु पहुंच गई...

Advertisement
X
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

Advertisement

विराट को अपनी लेडी लव से आजकल पूरा अटेंशन मिल रहा है. चोट विराट को लगती है, दर्द अनुष्का को होता है. अपनी कंधे की चोट के चलते विराट आईपीएल के 10 वें सीजन का एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं और उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का अपने लव की खैरियत जानने बंगलुरु पहुंच गई हैं.

विराट और अनुष्का की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसमें अनुष्का और विराट दोनों एक घर से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर विराट-अनुष्का की सगाई की चर्चा

आपको बता दें कि कंधे की चोट के वजह से विराट की जगह रॉयल चैलेंजर्स टीम के कप्तान फिलहाल शेन वॉटसन हैं. विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. उसके बाद विराट चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाए. आईपीएल में आरसीबी तीन मैच खेल चुकी है, लेकिन विराट फिलहाल मैदान से दूर ही हैं.

Advertisement

विराट के कंधे में कोई फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है. चोट बढ़ ना जाए, इसीलिए विराट फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं.

कोहली ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मस्ती भरा एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में विराट के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के चार खिलाड़ी भी मौजूद हैं. वीडियो में विराट एक विंटेज जीप चलाते हुए दिख रहे हैं. जीप पर उनके साथ क्रिस गेल, पीछे शेन वॉटसन, एबी डिविलियर्स और श्रीनाथ अरविंद बैठे दिख रहे हैं.

Shoot time. Driving the boys around 😎🙈😂. Ahh love these moments 👍👍

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

दरअसल यह पूरा नजारा एक ऐड शूट का है. विराट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि शूट टाइम है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ब्वॉयज को जीप में घुमा रहा हूं. ये पल मुझे सबसे ज्यादा पसंद हैं.

Advertisement
Advertisement