राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन वाली फिल्म 'पीके' में आमिर खान के साथ अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं. लेकिन फिल्म के सेट पर अनुष्का ने एक ऐसा राज खोला जिससे आमिर और राजू दोनों हैरान हो गए.
अनुष्का ने खुलासा किया कि उन्होंने राजू और आमिर की पिछली फिल्म 'थ्री इडियट्स' में लीड रोल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. अनुष्का ने दोनों को अपने ऑडिशन का वीडियो भी दिखाया. Movie Review: जानिए कैसी है 'पीके'
'थ्री इडियट्स' के लिए अनुष्का ने 2007 में ऑडिशन दिया था लेकिन राजू की टीम ने उन्हें किरदार के लिए फिट नहीं पाया. राजू और आमिर दोनों को इसकी कोई खबर नहीं थी. बाद में यह फिल्म करीना कपूर को दे दी गई. लेकिन इसे भाग्य ही कहेंगे कि इस ऑडिशन और रिजेक्शन से बेखबर होते हुए भी कुछ साल बाद राजू ने उन्हें 'पीके' के लिए चुना.
2007 में ऑडिशन के दौरान अनुष्का को फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' के संवाद बोलने के लिए दिए गए थे. दो मिनट के इस वीडियो में आप भी देख सकते हैं यह ऑडिशन, जिसे देखकर आमिर और राजू हैरान रह गए.