scorecardresearch
 

फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में अनुष्का शर्मा ने बदले 140 कपड़े, निहारिका खान ने डिजाइन किए कॉस्ट्यूम

फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में रेट्रो लुक के लिए अनुष्का शर्मा ने 140 कपड़े पहने हैं.

Advertisement
X
'बॉम्बे वेलवेट' में 50 के दशक की मशहूर सिंगर का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं अनुष्का
'बॉम्बे वेलवेट' में 50 के दशक की मशहूर सिंगर का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं अनुष्का

फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में रेट्रो लुक के लिए अनुष्का शर्मा ने 140 कपड़े पहने हैं. फिल्म में उनके कॉस्ट्यूम को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निहारिका खान ने तैयार किए हैं.

Advertisement

फिल्म में अनुष्का ने एक गायिका का किरदार निभाया है. पुराने जमाने की एक मशहूर शख्सियत का किरदार तैयार करने के लिए फिल्म निर्माताओं ने सभी बारीकियों का ख्याल रखने की कोशिश की है.

निहारिका खान को फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' के लिए नेश्नल अवॉर्ड मिला है. फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणबीर कपूर और करण जौहर ने भी एक्टिंग की है. फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement