scorecardresearch
 

अनुष्का शर्मा के घर आया खास मेहमान, एक्ट्रेस ने इस अंदाज में किया स्वागत

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने फिल्म जीरो की रिलीज के बाद अभी तक अपने नए प्रोजेक्ट का खुलासा नहीं किया है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एक खास मेहमान से मिलवाया है.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा (फोटो: इंस्टाग्राम)
अनुष्का शर्मा (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने फिल्म जीरो की रिलीज के बाद अभी तक अपने नए प्रोजेक्ट का खुलासा नहीं किया है. इन दिनों वह पति विराट कोहली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. हाल ही में विराट कोहली के साथ उनकी एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें दोनों वेस्टइंडीज में समंदर किनार रिलैक्स करते नजर आए थे. अनुष्का सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने घर के एक नए खास मेहमान से मिलवाया है.

अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक बिल्ली की तस्वीर साझा की है. फोटो में बिल्ली दूध पीती नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में अनुष्का ने लिखा, ''आज रात हमारे डिनर का गेस्ट.'' सोशल मीडिया पर यह फोटो जमकर वायरल हो रही है.

Advertisement

View this post on Instagram

Spec-tacular 😎

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

View this post on Instagram

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

बता दें कि इन दिनों अनुष्का, विराट के साथ ही ज्यादातर टाइम स्पेंड कर रही हैं. वह अक्सर विराट के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. दोनों सेलिब्रिटीज अलग-अलग प्रोफेशन से आते हैं लेकिन दोनों एक-दूसरे के काम की रिस्पेक्ट करते हैं. ऐसे में उन्हें जब भी मौका मिलता है तो वह एक-दूसरे से मिलने का प्लान बना लेते हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का की फिल्म जीरो पिछले साल रिलीज हुई थी. इसमें वह शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म में दोनों के अलावा कटरीना कैफ और मोहम्मद जीशान अयुब ने काम किया था. बड़े सितारे होने के बावजूद फिल्म को दर्शकों ने पसंद नहीं किया. फिल्म का निर्देशन तनु वेड्स मनु और रांझणा फेम डायरेक्टर आनंद एल राय ने किया था.

Advertisement
Advertisement