फिल्मों में आइटम सॉन्ग करने वालों की फेहरिस्त में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का भी नाम जुड़ गया है. ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ फेम डायरेक्टर जोया अख्तर की अगली फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में अनुष्का यह आइटम सॉन्ग करेंगी. ब्रेकअप के बाद 'दिल धड़कने दो' की पार्टी में अनुष्का, रणवीर एक साथ
इस फिल्म में अनुष्का अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह से ऑनस्क्रीन रोमांस करेंगी. बॉलीवुड सूत्रों के मुताबिक इस आइटम सॉन्ग का टाइटल होगा 'स्विंग...'.
गाने में फिल्म की बाकी स्टार कास्ट यानी प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, अनिल कपूर और शैफाली शाह भी नजर आएंगे. मगर सबकी नजर अनुष्का पर होगी क्योंकि वह यह काम पहली मर्तबा कर रही होंगी. जॉन-अनुष्का को बेस्ट बिकनी बॉडी का खिताब