बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की आने वाली फिल्म 'सुल्तान' को लेकर अब एक नई बात सामने आई है. बहुत दिनों से चर्चा थी कि अनुष्का शर्मा ने सलमान को 'सुल्तान' के सेट पर थप्पड़ जड़ दिया.
हालांकि, इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं थी क्योंकि यह थप्पड़ ऑफ स्क्रीन नहीं, बल्कि ऑन स्क्रीन यह फिल्म की डिमांड थी. खबर यह भी थी एक जोरदार थप्पड़ मारने के लिए अनुष्का ने हफ्तों प्रैक्टिस भी की.
इन सभी अफवाहों को दरकिनार करते हुए अब सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म के किसी भी सीन में अनुष्का सलमान को थप्पड़ नहीं मारेंगी. साथ ही यह भी कहा गया कि अफवाह कहां से फैलनी शुरू हुई इसकी भी कोई जानकारी नहीं है.
अनुष्का इस फिल्म में एक रेसलर की भुमिका में हैं और रेसलिंग रिंग के बाहर उनकी सलमान से कोई भी टकरार नहीं हैं. ऐसे में थप्पड़ मारने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता.