बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म परी की रिलीज डेट बदल गई है. इसी के साथ फिल्म का टीजर आउट किया गया है.
अनुष्का शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी फिल्म की रिलीज डेट के साथ ही इसका टीजर भी रिलीज किया है. अनुष्का ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा स्वीट ड्रीम्ज.
Sweet dreams guys... #HoliWithPari https://t.co/aMePVg992G
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) January 9, 2018
अनुष्का का लुक इस टीजर में काफी खतरनाक लग रहा है जिसे देखकर आपके रोंगटे एकबार को जरूर खड़े हो जाएंगे. इसी के साथ आपको फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार भी हो जाएगा.
First look: 'परी' में डरावनी नजर आ रही हैं अनुष्का शर्मा
बता दें कि पिछले दिनों आ रही खबरों के मुताबिक अनुष्का की फिल्म रिलीज डेट 9 फरवरी बताई जा रही थी. इसी के साथ इस फिल्म का अय्यारी के साथ क्लैश होने की खबरें भी लगातार आ रही थीं. क्योंकि पैडमेन की रिलीज डेट के बाद अय्यारी की रिलीज डेट 9 फरवरी कर दी गई है.