scorecardresearch
 

इस वजह से फिल्म साइलेंस में प्रभास की जगह चुने गए राणा दग्गुबाती

अनुष्का शेट्टी और राणा दग्गुबाती सबसे अच्छे दोस्त हैं अब दोनों कलाकार एक बार फिर से टीम बनाने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
प्रभास संग अनुष्का शेट्टी
प्रभास संग अनुष्का शेट्टी

Advertisement

अनुष्का शेट्टी ने हाल ही में तब सुर्खियां बटोरीं जब उनकी तस्वीर लाइफस्टाइल कोच ल्यूक कॉउटिन्हो के साथ इंटरनेट पर वायरल हुईं. इन फोटोज में बाहुबली की एक्ट्रेस का वजन काफी कम दिख रहा हैं. आपको बता दें की अनुष्का ने 2005 में तेलुगू फिल्मों से अपने सफर की शुरुआत की थी. उनकी आगामी फिल्म साइलेंस है. ताजा सूत्रों से पता चला है कि फिल्म में एक बाहुबली कनेक्शन भी है.

करीबी सूत्रों ने बताया कि उनका नया मेकओवर उनकी आने वाली फिल्म ‘साइलेंस’ के लिए है, जिसमें वह अपने रेंडू को-स्टार माधवन के साथ काम कर रही हैं. ताजा अपडेट यह है कि फिल्म साइलेंस में राणा दग्गुबाती भी अहम रोल में नजर आएंगे. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, राणा दग्गुबाती को अनुष्का की फिल्म में एक कैमियो रोल करने के लिए अप्रोच किया गया है. कथित तौर पर, रोल की पेशकश एक्टर प्रभास को की गई थी, फिर प्रोड्यूसर ने राणा दग्गुबाती से संपर्क किया क्योंकि प्रभास हाथी मेरे साथी, मदाई थिरंथु और हाउसफुल 4 की शूटिंग में व्यस्त हैं. व्यस्तता के कारण वे फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए.

Advertisement

View this post on Instagram

Wearing red Kancheepuram saree by @shravankummar of Krishnadevaraya era ❤️💕 It was a beautiful wedding , best wishes to Karthikeya and Pooja, togetherness and love always forever 😍😍😘

A post shared by Anushka Shetty (@anushkashettyofficial) on

View this post on Instagram

Greetings on the Happy Occasions of Tamil Puthandu,Vishu,Tuluva New year Bisu,Pona Sankranti, Sattuani ,Biju,Alathu Aharudhuvas, Vaisakhi,Baisakhi & Bohag Bihu 💐 May this New year bring you joy,Happiness & Prosperity 😀 Thank u 🙏🏻 urs #AnushkaShetty

A post shared by Anushka Shetty (@anushkashettyofficial) on

प्रोड्यूसर कोना वेंकट द्वारा निर्मित फिल्म 'साइलेंस', एक थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की अधिकांश शूटिंग सिएटल में होगी जिसके लिए प्रोड्यूसर देश में स्थानों की छानबीन कर रहे हैं. प्रोड्यूसर के अनुसार, थ्रिलर फिल्म की शूटिंग मार्च 2019 में शुरू होगी. फिल्म में शालिनी पांडे, अंजली और सहायक भूमिकाओं में अभिनेता सुब्बाराजू भी हैं. पहले खबर थी कि इसमें हॉलीवुड एक्टर माइकल मैडसन भी अभिनय करते नजर आएंगे. मगर बाद में ये खबर महज एक अफवाह साबित हुई. फिल्म बाहुबली की बात करें तो इस सीरीज में अनुष्का शेट्टी, प्रभास और राणा दग्गुबाती की जोड़ी साथ नजर आई थी और सुपरहिट रही थी.

Advertisement
Advertisement