सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म साहो का टीजर रिलीज हो चुका है. सोशल मीडिया पर इसे लोगों को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म को भारत में बनी अब तक की सबसे जबरदस्त एक्शन थ्रिलर बताया जा रहा है. अनुष्का शेट्टी और बाहुबली स्टार प्रभास लंबे वक्त तक रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. अब फाइनली अनुष्का ने भी फिल्म का ट्रेलर देख लिया है.
अनुष्का शेट्टी को फिल्म का ट्रेलर इतना ज्यादा पसंद आया कि उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग से पोस्ट ही कर डाली. अनुष्का ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "साहो... पूरा टीजर.. पूरा पसंद आया. पूरी कास्ट, क्रू, यूवी क्रिएशन, प्रभास सूजीत को बधाई हो. इंतजार कर रही हूं इसके आने का." अनुष्का ने कैप्शन में कई हर्ट इमोजी भी बनाए हैं.
View this post on Instagram
साहो का टीजर रिलीज होने के बाद से लगातार फैन्स अनुष्का के रिएक्शन का इंतजार कर रहे थे. अनुष्का शेट्टी इन दिनों वाशिंगटन में हैं और अपनी आने वाली फिल्म साइलेंस की शूटिंग में बिजी हैं. उन्होंने वक्त निकाल कर प्रभास की आने वाली फिल्म का टीजर देखा जिसका रिएक्शन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके दिया है. प्रभास और अनुष्का के रिश्ते को लेकर फैन्स हमेशा से बाते करते रहे हैं.
हालांकि दोनों ही स्टार्स हमेशा से इस बात का ये कहकर खंडन करते रहे हैं कि दोनों सिर्फ दोस्त हैं. एक इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा, "प्रभास और मैं शादी करने नहीं जा रहे हैं. कृपया रियल लाइफ में बाहुबली और देवसेना जैसी कैमिस्ट्री की उम्मीद करना बंद करें. यह सिर्फ स्क्रीन के लिए है." इसी के साथ प्रभास के पिता ने यह खुलासा भी किया है कि प्रभास इसी साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं.