बाहुबली-2 में प्रभास और अनुष्का शेट्टी की केमिस्ट्री देखकर सिर्फ दर्शक ही हैरान नहीं थे, आलोचकों ने भी दोनों की जोड़ी को खूब सराहा था. फिल्म रिलीज होने के बाद जितनी चर्चा इसके बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की थी, उतनी ही इस बात की भी कि क्या अनुष्का और प्रभास सच में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बाहुबली की सक्सेस के बाद प्रभास को शादी के करीब 6 हजार प्रस्ताव मिल चुके हैं. जिसे उन्होंने खारिज कर दिया.
अब वो अनुष्का से सगाई कब करेंगे, इसका ऑफिशियली तो कोई जवाब अब तक नहीं मिला है, लेकिन दोनों के रिलेशनशिप को लेकर एक के बाद एक कोई न कोई चर्चा सामने आती ही रहती है. अब सुनने में आया है कि दोनों इस साल के आखिर तक सगाई करने वाले हैं. इस पर प्रभास और अनुष्का की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म प्रोजेक्ट में बिजी होने के चलते अभी प्रभास इस मामले में कुछ नहीं कह रहे हैं.
#AnushkaShetty & #Prabhas close friend told me that they love & care each other & they are officially in relationship now..!! ❤ pic.twitter.com/OhQk45bRJz
— Umair Sandhu (@sandhumerry) October 3, 2017
Breaking News for #Baahubali Fans ! #Prabhas & #AnushkaShetty will get engaged this December ! They are officially in Relationship Now. 😍 pic.twitter.com/Q8AaisOzVc
— Umair Sandhu (@sandhumerry) October 3, 2017
एक रिपोर्ट के मुताबिक खुद प्रभास जल्द ही अपने और अनुष्का के रिलेशनशिप को ऑफिशियली अनाउंस कर सकते हैं. इसके बाद दिसंबर में दोनों के सगाई करने की योजना है. हालांकि अब तक इस बात की भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इतना जरूर है कि बीते दिनों हैदराबाद में दोनों ही बॉलीवुड दीवा रवीना टंडन के साथ पार्टी करते नजर आए थे.
'बाहुबली 2' में बनी हैं प्रभास की पत्नी, रियल लाइफ में था अफेयर
इसके अलावा भी कई बार उन्हें साथ देखा जा चुका है. बाहुबली फिल्म करने से पहले भी दोनों के अफेयर की टॉलीवुड में खूब चर्चा रही है.
हालांकि इस तरह के सवालों पर प्रभास और अनुष्का दोनों ने ही रिलेशनशिप की बात से इनकार किया है. नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में प्रभास ने कहा, हम दोनों एक-दूसरे को 9 साल से जानते हैं और अच्छे दोस्त हैं. हमारे बीच अफेयर की खबरें सुनकर कभी कभी मैं भी हैरान हो जाता हूं. ये खबरें इतनी स्ट्रॉन्ग होती हैं कि एक बार को मुझे भी लगने लगा कि हमारे बीच सच में कुछ है. उन्होंने कहा, हम दोनों जानते हैं कि हमारे बीच प्यार जैसा कुछ नहीं है. यह नॉर्मल बात है जब भी दो एक्टर एक से ज्यादा फिल्मों में साथ काम करते हैं तो ऐसी अफवाहें उड़ती हैं.
बाहुबली के लिए प्रभास ने ठुकराए शादी के 6000 प्रपोजल, रोज खाए 40 अंडे
वैसे सूत्रों की मानें तो इस कहानी में एक नया ट्विस्ट ये भी है कि अगर दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, तो भी अगले छह महीने तक उनके इंगेजमेंट करने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है . फिलहाल दोनों अपनी-अपनी फिल्मों में बिजी हैं. प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म साहो की शूटिंग में बिजी हैं. अनुष्का भी जल्द ही नये प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाली हैं.