scorecardresearch
 

अनुष्का शर्मा ने खोला अपने होठों का राज

कल रात को अनुष्का शर्मा ने अपने होठों को लेकर ट्विटर पर खुलकर बात की. उन्होंने माना कि इन दिनों होठों को लेकर तरह-तरह की बातें बनाई जा रही हैं, और कई तरह की कहानियां सामने आ रही हैं, इसलिए वह सच को सामने लाना चाहती हैं.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

कल रात को अनुष्का शर्मा ने अपने होठों को लेकर ट्विटर पर खुलकर बात की. उन्होंने माना कि इन दिनों होठों को लेकर तरह-तरह की बातें बनाई जा रही हैं, और कई तरह की कहानियां सामने आ रही हैं, इसलिए वह सच को सामने लाना चाहती हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा हैः कॉफी विद करन के एपिसोड में मेरे लिप्स को लेकर काफी बात हो रही है. मैं सिर्फ इसलिए आपको यह बता रही हूं कि मेरे होठों को लेकर काफी खराब कहानियां पेश की जा रही हैं. लोग कह रहे हैं कि मेरे होठ कुछ ज्यादा ही मोटे हो गए हैं. पहली बात यह कि ये टेंपररी लिप एनहेंसिंग टेक्नीक और मेकअप टेक्नीक्स की वजह से है. इसी वजह से मेरे लिप्स में बदलाव नजर आ रहा है. मैं सबको यह बता देना चाहती हूं कि मैंने कोई प्लास्टिक सर्जरी या कोई अन्य प्रोसीजर नहीं करवाया है, जिसकी वजह से ये ऐसे लग रहे हैं. यह मेरा फैसला है और इसे मैंने 1960-70 के दशक पर बन रही फिल्म बॉम्बे वेलवेट के लिए अपनाया है, जिसमें मैं जैज सिंगर बनी हूं. उस समय को ध्यान में रखते हुए यह लुक लिया गया है.

Advertisement

कॉफी विद करन में मेरा एकदम अलग लुक सिर्फ होठ ही नहीं अन्य कई वजह से भी है. हर किसी के अच्छे बुरे-दिन आते हैं. क्या मुझे लग रहा था कि मैं इस एपिसोड में अच्छी लग रही थी? नहीं. मुझे लगा कि मैंने चीजें कुछ अलग ढंग से की हैं. मैं कहना चाहती हूं कि मैं प्लास्टिक सर्जरी या शरीर को स्थायी रूप से बदलने वाले अन्य किसी प्रोसीजर में यकीन नहीं करती. न मैं इसका पक्ष लेती हूं और न ही इसे किसी को करवाने की सलाह ही दूंगी.

अगर किसी दिन आपको मेरी टांगे सेक्सी या थोड़ी अलग लगें तो प्लीज यह मत कहना कि मैंने कुछ करवा लिया है.

Advertisement
Advertisement