बॉलीवुड में एक्टर्स की शादी के बाद उनके फैन क्लब और फिल्मों के प्रोजेक्ट दोनों में कमी आ जाती है. ऐसा ही कुछ अनुष्का शर्मा के साथ भी हो गया. हाल ही में एक टीवी एक्टर ने अनुष्का को शादी होते ही बहन बना दिया. इतना ही नहीं अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह खबर ऑफिशिल भी कर दी.
क्रिकेटर दोस्त ने दी शादी की बधाई, तो हनीमून टिप्स मांग बैठे विराट
11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे इस न्यूली वेड कपल को बधाई देने वालों की भीड़ सी लगी है. इसी लिस्ट में अब नकुल मेहता का नाम भी जुड़ गया. नकुल ने लिखा, जब से मुझे पता चला है मेरी बहन और जीजा जी विराट की शादी हूई है, मैं उन्हें नई शुरुआत के लिए बधाई देना चाहता हूं.
विराट-अनुष्का की शादी: पंडितजी को भी नहीं पता था जोड़े का नाम
साथ में नकुल ने एक तस्वीर भी शेयर की. दरअसल ये फोटो यूट्यूब का एक स्क्रीन शॉर्ट है. नकुल ने ये स्क्रीन शॉर्ट ट्विटर पर इसलिए पोस्ट किया क्योंकि इस वीडियो में अनुष्का को नकुल का भाई बताया गया था.
Since I just got to know of this, would like to wish my 'sister' & (now) brother in law the very best for their new inning together. #VirushkaWEDDING pic.twitter.com/LICtAHnS1L
— Nakuul Mehta (@NakuulMehta) December 13, 2017
शादी की रस्में खत्म होने के बाद विराट और अनुष्का सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हो गए हैं. दोनों शादी की विशेज का जवाब दे रहे हैं. इसी दौरान रोहित शर्मा ने विराट और अनुष्का को शादी की बधाई देते हुए ट्वीट किया. रोहित ने लिखा, 'विराट, आप दोनों को शादी की मुबारकबाद. मैं तुम्हारे साथ अच्छे पति बनने के टिप्स शेयर करूंगा. बस अपना सरनेम अपने साथ रखें.' इस पर अनुष्का शर्मा रोहित शर्मा को जवाब देती हैं. अनुष्का कहती हैं, 'हाहाहा थैंक्स रोहित…और आपको शानदार इनिंग के लिए मुबारकबाद'.