scorecardresearch
 

क्यों विराट के कपड़े पहनना पसंद करती हैं अनुष्का, इंटरव्यू में बताया

हालिया इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली संग बॉन्डिंग के बारे में बातें कीं और बताया कि वे विराट के कपड़े पहनना क्यों पसंद करती हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली संग अनुष्का शर्मा
विराट कोहली संग अनुष्का शर्मा

Advertisement

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक दूसरे के लिए अपने व्यस्त जीवन से समय निकालना नहीं भूलते हैं. विराट के बर्थडे के मौके पर कपल ने भूटान ट्रिप प्लान की. कपल ने इस दौरान खूब एंजॉय किया और सोशल मीडिया पर ब्यूटिफुल जर्नी की फोटोज भी शेयर कीं. इसके अलावा हालिया इंटरव्यू में अनुष्का ने विराट संग बॉन्डिंग के बारे में बातें कीं और बताया कि वे विराट के कपड़े पहनना क्यों पसंद करती हैं.  

अनुष्का ने वॉग मैग्जीन से इंटरव्यू के दौरान कहा- मैं उनसे अक्सर कपड़े लेती रहती हूं, खासकर की टी-शर्ट. कभी-कभी तो मैं सिर्फ उनका जैकेट ले लेती हूं. मैं ऐसा इसलिए करती हूं क्योंकि मैंने महसूस किया है कि जब मैं उनके कपड़े पहनती हूं तो उन्हें खुशी होती है. क्या ये क्यूट नहीं है.

Advertisement

View this post on Instagram

This one is my blessing . My friend , My confidante , My one true love . I hope you find the light guiding your path always and may you choose to do the right thing every time . Your compassion is what makes you a good leader and i pray that you always have that in abundance . Happy Birthday my love ❤️🙏✨

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

दोनों की रिलेशनशिप ग्लैमर वर्ल्ड में हमेशा सुर्खियां बटोरती है. जब विराट मैदान पर होते हैं तो अनुष्का कई दफा उन्हें चीयर करने के लिए पवेलियन पर रहती हैं. विराट और अनुष्का ने फिलहाल काम से ब्रेक लेकर भूटान वेकेशन का एंजॉय किया.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का ने फिलहाल फिल्मों से ब्रेक ले रखा है. उनकी पिछली फिल्म जीरो थी जो साल 2018 के अंत में रिलीज हुई थी. फिल्म में अनुष्का के को स्टार थे शाहरुख खान और कटरीना कैफ. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. 

Advertisement
Advertisement